नेटबाल मैच का हुआ आयोजन, वाराणसी की बालिका टीम ने मारी बाजी...

नेटबाल मैच का हुआ आयोजन, वाराणसी की बालिका टीम ने मारी बाजी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश स्टेट जोन -5 सीनियर जोनल चैंपियनशिप नेटबॉल मैच रविवार को भेलूपुर के सी.एम. एंग्लो बंगाली कॉलेज के मैदान में खेला गया। जिसमें यूपी के सात जनपद के खिलड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सनबीम एकेडमी ग्रुप स्कूल के सचिव जगदीश मधोक एवं नेटबॉल फडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. निशांत सिंह ने किया। मैच  प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले खेला गया।


डिस्ट्रिक्ट नेटबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन वाराणसी के सचिव रणविजय यादव ने बताया कि बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का मैच हुआ। जिसमें वाराणसी, भदोही, चन्दौली, मिर्जापुर,सोनभद्र, श्रावस्ती एवं अयोध्या की टीम भाग ली।बालिका वर्ग के फाइनल मे वाराणसी टीम सबको पछाड़ कर विजयी बनी तो वही चन्दौली टीम उपविजेता रही।बालक वर्ग के पहले राउण्ड मे सोनभद्र और श्रावस्ती के बीच मैच हुआ जिसमें सोनभद्र टीम विजयी रही,दूसरा मैच चन्दौली एवं मिर्जापुर के बीच हुआ जिसमें मिर्ज़ापुर टीम विजेता रही।