माता विंध्यावंसिनी दरबार में सपत्नी राष्ट्रपति ने लगाई हाजिरी, देखें तस्वीर...

माता विंध्यावंसिनी दरबार में सपत्नी राष्ट्रपति ने लगाई हाजिरी, देखें तस्वीर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने तीन दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार माता विंध्यावंसिनी के दरबार मे भी हाजिरी लगाई। सोनभद्र में वनवासी समागम को संबोधित करने के बाद वह सीधे मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। राष्ट्रपति के पहुंचने से पहले ही प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई थी, धर्मार्थ कार्य, सांस्कृतिक और प्रोटोकॉल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी और एडीजी वाराणसी वृजभूषण ने अभेद सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण कर लिया था। खुद कमिश्नर मिर्जापुर योगेश्वर राम मिश्र भी मौजूद रहे।


राष्ट्रपति सपत्नी मां का षोडशोपचार दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मिर्जापुर की सासंद अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं। इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। राष्ट्रपति के दर्शन के दौरान आम लोगों का प्रवेश बंद रहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर करीब दो बजे मिर्जापुर पहुंच थे। उनका हेलीकॉप्टर अष्टभुजा पहाड़ी स्थित हेलीपैड पर उतरा। जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सासंद अनुप्रिया पटेल किया। इसके बाद वह अष्टभुजा गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद उन्होंने माता के दर्शन किए।