सावन का चौथा सोमवार: भूतभावन श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब, भागीरथी रुप में होंगे आज दर्शन...

बाबा भोलेनाथ के अतिप्रिय मास सावन में दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ रही है.

सावन का चौथा सोमवार: भूतभावन श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब, भागीरथी रुप में होंगे आज दर्शन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सावन के चौथे सोमवार पर गंगाधर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालुओं की कतारें रविवार देर रात से ही लग गई थी. भोर तीन बजे जैसे ही बाबा का कपाट मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए खुला श्री काशी विश्वनाथ धाम 'हर-हर महादेव' के गगनचुंबी उद्घोष से गूंज उठा. समूची काशी केसरिया रंग में रंगी नजर आने लगी. गोदौलिया से लेकर बांसफाटक और मैदागिन से लेकर चौक तक चारों तरह शिवभक्त ही नजर आ रहे है.

कांवरियो के साथ शिवभक्त गंगा स्नान के बाद बाबा का जलाभिषेक करने के लिए लुटिया में गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और मदार का फुल लिए बाबा को अर्पित कर अपना मनचाहा वर मांग रहे है. भूतभावन भगवान श्री काशी विश्वनाथ के श्रावण माह के हर सोमवार को होने वाले अलग-अलग रूपों में श्रृंगार के क्रम में आज शाम सप्तऋषि आरती के बाद भागीरथी श्रृंगार होगा.

बता दें कि पहले सोमवार यानी 10 जुलाई को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का श्रृंगार हुआ था. वहीं दूसरे सोमवार 17 जुलाई को गौरी शंकर स्वरूप में, जबकि तीसरे सोमवार 24 जुलाई को अमृत वर्षा श्रृंगार हुआ था. मंदिर प्रशासन के मुताबिक सावन के प्रत्येक सोमवार को 5 से 6 लाख की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करते है जबकि सावन के अन्य दिनों में प्रतिदिन औसतन 1.5 लाख श्रद्धालु महादेव के दर्शन कर रहे हैं.