काशी में उपराष्ट्रपति का दूसरा दिन: काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, धाम की भव्यता देख हुए अभिभूत...

Second day of Vice President in Kashi. Darshan-worship of Kashi Vishwanath, overwhelmed seeing the grandeur of the Dham. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने काशी दौरे के दूसरे दिन काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर धाम की भव्यता देख अभिभूत हो गए।

काशी में उपराष्ट्रपति का दूसरा दिन: काशी विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, धाम की भव्यता देख हुए अभिभूत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। दो दिवसीय दौरे पर पत्नी संग काशी पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू दूसरे दिन काल भैरव और बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। उनका काफिला तय समय से कुछ देरी से बाबा विश्वनाथ के अद्भुत धाम पहुंचा। इस दौरान रेड कार्पेट से होते हुए उपराष्ट्रपति बाबा के गर्भगृह में पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु भी मौजूद रहे।

उपराष्ट्रपति को काशी विश्वनाथ धाम के प्रधान अर्चक ने विधि विधान से पूजा करवाई। महामहिम ने षोडशोपचार पूजन के साथ ही बाबा का दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लोक कल्याण और भारत के कल्याण के लिए बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने सपत्नीक बाबा विश्वनाथ के धाम को निहारा और उसके बारे में साथ चल रहे अधिकारियों से जानकारी ली और कहा कि अकल्पनीय है या दृश्य। 

यहां से उनका काफिला काल भैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया, जहां विधिवत दर्शन पूजन के बाद उपराष्ट्रपति पड़ाव स्थित पंडित दीन दयाल स्मृति उपवन को निकल गए।जहाँ उनकी 63 फुट ऊँची प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे। उनके जीवन पर आधारित थ्रीडी वृत्तचित्र को भी देखेंगे।