ईमानदारी की मिसाल: पुलिस ने गहने और रुपये से भरा सूटकेस मालिक को लौटाया, ऑटो रिक्शा में छोड़कर पकड़ लिया था ट्रेन...
Example of honesty. Police returned suitcase full of jewelry and money to the owner, left it in an auto rickshaw and caught the train. कमिश्नरेट पुलिस ने इमानदारी की मिसाल कायम की है. गहने और रुपये से भरा सूटकेस मालिक को लौटा दिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस हमेशा गलत नहीं होती, बदलते समय में पुलिस ने अपने कार्यशैली और ईमानदारी से लोगों के दिलों में सकारात्मक जगह बना रही है। चौक पुलिस ने भी ईमानदारी की मिसाल कायम की है। ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में ऑटो में सूटकेस भूल गए स्वामी को पुलिस ने खोजकर उन्हें लौटाया है, जिससे चौक पुलिस की सराहना हो रही है।
बिहार के सिवान स्थित सोनबसरा निवासी हरेंद्र सिंह सपरिवार शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने आये थे। दर्शन-पूजन के बाद ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में वह अपना सूटकेस ऑटो में ही भूल गए। ऑटो चालक जब ऑटो लेकर भीड़भाड़ वाले स्थान काशीपुरा सवारी लेकर आया तो उसकी नजर सूटकेस पर पड़ी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर हड़कम्प मच गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर चौकी प्रभारियों के साथ प्रभारी निरीक्षक शिवकांत मिश्रा पहुंचे। जब सुरक्षात्मक सूटकेस खोला गया तो उसमें 70 हजार रुपए, 1 सोने की अंगूठी, 1 सोने का सिक्का, चांदी का 1 सिक्का 50 ग्राम, 2 सिक्के 10-10 ग्राम, चांदी के दो अन्य सिक्के, एक सोने का मंगलसूत्र, चार जोड़ा पायल, नाक की कील, बिछुआ और 5 साड़ी बरामद हुई। सूटकेस में पड़ी डायरी से जब नंबर मिला तो पुलिस ने सूटकेस स्वामी को बुलाकर सौंपा। जिसके बाद पूरा परिवार कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद देता रहा।