बाबा काशी विश्वनाथ का कल से होगा दर्शन, स्पर्श करना होगा प्रतिबंधित, पढ़ ले यह नियम करना पड़ेगा पालन...

बाबा काशी विश्वनाथ का कल से होगा दर्शन, स्पर्श करना होगा प्रतिबंधित, पढ़ ले यह नियम करना पड़ेगा पालन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड़ के बढ़ते मरीजों को देखते हुए आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द किए गए श्री काशी विश्वनाथ का दरबार 8 जून से खोल दिया गया है। दरबार में कोविड नियमों के अनुसार दर्शनार्थियों को अंदर जाकर दर्शन करना होगा। मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करना होगा।


मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 8 जून से आम दर्शनार्थियों के लिए विश्वनाथ मंदिर खुल जाएगा। इसमें एक बार में 5 श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे, वहीं श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले मास्क लगाना अनिवार्य होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने गोले के नियमों का पालन करना होगा। मंदिर खुलने के दौरान समय-समय पर मंदिर परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा। 


स्पर्श दर्शन पर प्रतिबंध 

मंदिर की दीवार या किसी विग्रह को स्पर्श करना प्रतिबंधित होगा। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु दर्शन के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए बाबा को दूर से ही जल चढ़ा सकते हैं। वही पुजारियों और सेवादारों को किसी श्रद्धालु को चंदन टीका लगाना माला फूल पहनने पर प्रतिबंध रहेगा। गर्भगृह में प्रवेश वर्जित रहेगा। झांकी दर्शन के तहत ही बाबा को जल चढ़ाया जा सकेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मंदिर को खोलने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोला बनवा लिया गया है। समय-समय पर परिसर को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है।