दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बड़ी जीत पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संगठन की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास रचा है। स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, “केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए आए हैं, लेकिन वह अपने ही शब्दों पर खरे नहीं उतरे। अब वह शराब घोटाले में आरोपी बन चुके हैं।”
‘जनता ने मोदी की गारंटी पर विश्वास जताया’
BJP नेता ने दिल्ली की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा,”दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास और सुशासन पर भरोसा जताया है। यह जीत मोदी की गारंटी पर जनता का मुहर लगाना है।”
‘केजरीवाल को जनता ने सत्ता के अहंकार से मुक्त किया’
स्मृति ईरानी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल सत्ता के अहंकार में चूर थे और आज जनता ने उन्हें इससे मुक्त कर दिया है। अब वे अपने कुकर्मों के लिए आराम से जेल जा सकते हैं।”
केजरीवाल को मिली करारी हार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से 4,089 मतों से शिकस्त दी। यह हार AAP के लिए बहुत बड़ा झटका मानी जा रही है।
दिल्ली चुनाव में AAP की पकड़ लगातार कमजोर होती जा रही है, और भाजपा ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर एक नया इतिहास रच दिया है।