27 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित होगा श्री संकट मोचन संगीत समारोह, 6 निशा में 49 कलाकार लगाएंगे हनुमत दरबार में हाजिरी, सूची यहां देखें...
बहुप्रतीक्षित श्री संकटमोचन संगीत समारोह के तिथि की घोषणा के साथ ही कलाकारों के नाम की सूची जारी हो गई है. इस वर्ष श्री हनुमत जयंती 23 अप्रैल मंगलवार को मनाया जाएगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। छह दिवसीय श्री संकटमोचन संगीत समारोह का आयोजन 27 अप्रैल से 2 मई तक आयोजित होगा. चैत्र पूर्णिमा को होने वाले श्री हनुमत जयंती इस बार 23 अप्रैल मंगलवार को आयोजित होगा. जिसमें हनुमान जी का विशेष श्रृंगार आयोजित होगा. यह जानकारी श्री संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने तुलसीघाट पर आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया कि जयंती ने बाद "रामनाम" संग कीर्तन का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि श्री संकटमोचन संगीत समारोह का 101 वां वर्ष होगा. इस वर्ष मंदिर की ओर से युवा कलाकारों को वरीयता दी गई है.
49 कलाकारों की होगी प्रस्तुति
महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने बताया कि इस वर्ष छह रातों में सभी विधा के शास्त्रीय कलाकार अपनी कला के माध्यम से हनुमान जी महराज को अपनी प्रस्तुति समर्पित करेंगे. उन्होंने बताया कि लंदन से तबला वादक संजू सहाय होंगे, तो दिल्ली से मालिनी अवस्थी का गायन होगा. पंडित राजन मिश्र अपनी स्वरंजलि हनुमत चरणों में अर्पित करेंगे तो उस्ताद अकरम खान तबला वादन का कार्यक्रम करेंगे. चेन्नई से मैंडोलिन वादक यू राजेश और ड्रम प्लेयर शिरोमणि होंगे. गजल गायक अनूप जलोटा की प्रस्तुति होगी तो हैदराबाद से मृदंगम वादक येल्ला बैंकटेश्वर राव सहित कुल 49 कलाकारों की हाजिरी दरबार में होगी.