इस बार देव दीपावली पर काशी में रहेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, घाटों की निहारेंगी भव्यता साथ रहेंगे कई दिग्गज...
इस बार की देव दीपावली की छटा निराली होगी. उस सुंदरता को देखने के लिए देश राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू होंगी. उसके साथ कई और दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी की देव दीपावली इस बार खास होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देव दीपावली की भव्यता देखने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वाराणसी आ रहीं हैं. 7 नवंबर को देव दीपावली को भव्य मानने की तैयारी शुरु कर दी हुई है. हालांकि बढ़ते जलस्तर के कारण थोड़ी चिंता जरूर है लेकिन सांस्कृतिक सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया की किसी भी कार्यक्रम को रद नहीं किया जाएगा. दो-तीन दिन में कार्यक्रम पूरी तरह तय कर दिए जाएंगे. काशी के देव दीपावली का दीदार इस बार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी करेंगी. उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन की सूचना पर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है. गुरुवार को जिला अफसरों ने बैठक कर कार्यक्रम को लेकर मंथन कर लिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति का दो दिवसीय काशी दौरा हो सकता है. अभी कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक प्रोटोकॉल जिला प्रशासन को नहीं मिला है, लेकिन जिला प्रशासन तैयारियां शुरु कर दिया है. जिला प्रशासन काशी कोतवाल काल भैरव और बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन और देव दीपावली के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरु कर दिया है. आगे यदि जिला प्रशासन कार्यक्रमों को जोड़कर प्रोटोकॉल भेजेगा उसी हिसाब से जिला प्रशासन अपनी तैयारी शुरु करेगा.
सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वाराणसी में अस्सी घाट के बगल में स्थित संत रविदास घाट से क्रूज पर सवार होकर गंगा में नौकायन करेंगी. वह क्रूज से 10 लाख दीपों से जगमग उत्तरवाहिनी गंगा के अर्द्ध चंद्राकार घाटों को निहारेंगी. राष्ट्रपति रविदास घाट से सवार होने के बाद वह अस्सी घाट, हरिश्चंद्र घाट, दशाश्वमेघ घाट की गंगा आरती देखते हुए मणिकर्णिका और राजघाट तक जाएंगी. दीपों से सराबोर गंगा घाटों की छटा देखने के लिए उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रहेंगी. इस खास अवसर पर कई अन्य वीआईपी भी काशी आएंगे. राष्ट्रपति के आने की सूचना पर जिला प्रशासन तेजी से तैयारियों में जुट गया है.