रंगभरी एकादशी को लेकर जिला प्रशासन ने महंत आवास पर की बैठक, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा...
आगामी 3 मार्च को रंगभरी एकादशी पर टेढिनिम महंत आवास से निकलने वाली बाबा की पालकी यात्रा के मद्देनजर सोमवार को विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा और जिले के आलाधिकारियों ने विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी से मिलकर दर्शन पुजन की व्यवस्था पर चर्चा की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 3 मार्च को रंगभरी एकादशी पर टेढिनिम महंत आवास से निकलने वाली बाबा की पालकी यात्रा के मद्देनजर सोमवार को विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा और जिले के आलाधिकारियों ने विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ. कुलपति तिवारी से मिलकर दर्शन पुजन की व्यवस्था पर चर्चा की. महंत डॉ.कुलपति तिवारी ने बताया अधिकारियों के साथ पालकी यात्रा से पूर्व मंहत आवास पर दर्शन पुजन की व्यवस्था पर चर्चा हुई. महंत आवास पर रंगोत्सव में शामिल दर्शनार्थियों की संख्या को देखते हुये अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया जायगा यात्रा के दौरान पालकी छुने की मनाही रहेगी.
महंत आवास पर एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय, एसीपी ज्ञॉनवापी सुरक्षा अमित श्रीवास्तव, थाना प्रभारी चौक व दशाश्वमेध सहित संबधित अधिकारी मौजुद रहे.