तस्वीरों में देखें विदाई: कन्याओं संग पूजे गए बाबा भैरव, भक्तों ने चरण पूजकर लिया आशीष...

See farewell in pictures Baba Bhairav ​​worshiped with girls devotees worshiped the feet and took blessingsतस्वीरों में देखें विदाई: कन्याओं संग पूजे गए बाबा भैरव, भक्तों ने चरण पूजकर लिया आशीष...

तस्वीरों में देखें विदाई: कन्याओं संग पूजे गए बाबा भैरव, भक्तों ने चरण पूजकर लिया आशीष...

वाराणसी,भदैनी मिरर। चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि पर  
रविंद्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान में पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा-निर्देश पर देवी स्वरूप में नौ कन्याओं एवं भैरव बाबा का पूजन किया गया। इस अवसर अधोर पीठ के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने नौ कन्याओं एवं भैरव के बाल स्वरूप का विधिवत पूजन कर आरती उतारी। इस दौरान मंदिर परिसर में  हजारों भक्तों ने कतारबद्ध होकर देवी स्वरूप में सजी कन्याओं और भैरव का पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही अनुयायियों ने अघोराचार्य बाबा कीनाराम स्थल पर स्थित समाधियों का भी दर्शन पूजन किया। 


इस अवसर पर नन्हीं नन्हीं कुंवारी कन्याओं को लाल-लाल चुनरी ओढ़ायी गयी एवं उनका पूजन अर्चन कर पांव पखारा गया। इसके बाद पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही और फल आदि सात्विक भोजन से तृप्त किया गया। भोज के बाद कन्याओं को दक्षिणा और उपहार प्रदान कर विदाई दी गई।  कार्यक्रम में संस्थान के व्यवस्थापक अरुण सिंह, गुंजन, अभिषेक, नाना जी, वीरेन्द्र, कान्ता, नवीन, हिमांशु , गोलू, अंशु, गोवर्धन, शिवम, राहुल, पिंटू, फागु, मुन्ना, मिंटू इत्यादि लोगों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।