बास्केटबॉल प्रशिक्षक डॉ कवींद्रनाथ राय का हुआ निधन, देश को दिए सिंह सिस्टर्स समेत सैकड़ों दिग्गज खिलाड़ी...
वाराणसी/भदैनी मिरर। यूपी के बास्केटबॉल खेल के भीष्म पितामह कहे जाने वाले डॉ कवींद्रनाथ राय का मंगलवार को निधन हो गया। उनके जाने के साथ ही खेल जगत के एक युग का समापन हो गया। डॉ राय जितने महान खिलाड़ी रहे उतने ही बेहतरीन प्रशिक्षक भी रहे । डॉ राय ने कभी अपने आदर्शो के साथ समझौता नहीं किया, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को वो अपना आदर्श मानते थे। डॉ राय समय के पाबंद थे, कहा जाता था की एक बार घड़ी लेट हो सकती है परंतु डॉ राय कभी लेट नहीं होते थे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मे रहकर उन्होने सिंह सिस्टर्स समेत सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को प्रदान किये।
इनके प्रमुख शिष्यो में मिहिर पांडे (पूर्व कप्तान भारतीय टीम), उपेंद्र सिंह (झन्नू), दिव्या सिंह (पूर्व कप्तान, भारतीय टीम), अर्जुन अवार्डी और पद्मश्री प्रशांति सिंह, कार्तिक राम, अतुल सिन्हा (डीएसओ), अजय सिंह, वैभव सिंह (अंतराष्ट्रीय रेफरी), डॉ शैलेंद्र नारायण सिंह, दिलीप कुमार (डीएसओ), डॉ गौरव कुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, गया), शैलेंद्र राय, परमहंस सिंह(पू. रेलवे) एवं हजारो शिष्य जो देश के विभिन्न उत्कृष्ट संस्थानो मे अपना योगदान दे रहे है।
डॉ राय कई दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। वह अपने पीछे पत्नी, पाँच बेटियाँ,दामाद एवं अपने हजारो शिष्यो का परिवार छोड़कर चले गये। सेवानिवृति के पश्चात वर्तमान मे डॉ राय बीएचयू के बगल मे स्थित महामना पूरी कॉलोनी मे अपनी धर्मपत्नी के साथ रह रहे थे।
डॉ के एन राय के निधन पर शिक्षा, स्वास्थ और खेल जगत से जुड़े प्रशंसकों और उनके अनेक शिष्यों ने अपना गहरा शोक व्यक्त किया है ।