वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप बनाकर महिला कल्याण विभाग कर रही निगरानी...

वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप बनाकर महिला कल्याण विभाग कर रही निगरानी...

लखनऊ/भदैनी मिरर। महिला कल्याण विभाग महिलाओं और बच्चों के संचालित संस्थाओं और गृहों में स्टाफ एवं संवासियों को कोविड प्रोटोकॉल के कारण अनेक प्रकार के प्रतिबंधों के तहत रहना पड़ रहा है जिसके कारण बच्चों की शिक्षा, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में स्टाफ एवं संवासियों को कोविड-19 अनुकूल व्यवहार के विषय में उचित प्रशिक्षण दिये जाने, बच्चों की शिक्षा अनवरत जारी रखने, संवासियों के शारीरिक, मानसिक व मनोसामाजिक स्वास्थ्य को बनाए रखने व प्रदेश के सभी जनपदों में वर्चुअल माध्यम से निगरानी हेतु विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है। ग्रुप द्वारा समस्त गृहों में कार्यरत स्टाफ को  कोविड अनुकूल व्यवहार पर प्रशिक्षित किया गया है जिससे वे संस्थाओं में आवासित संवासियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक सजग व जागरूक रहें। 


संस्थाओं सहित विभाग के समस्त कार्यालयों में शामिल स्टाफ को आवश्यक सेवाओं के तहत शामिल करवाते हुये शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करवाना। कोविड 19 से बचाव हेतु समय समय पर उचित दिशा निर्देश देना एवं पूर्व मे जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन और समीक्षा करना है। संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता हेतु, स्टाफ तथा बच्चें हेतु प्रशिक्षण आयोजित करेगा।संस्थाओं मे आवासित संवासियों के मानसिक भय को समाप्त करने के लिए विभिन्न जीवन कौशल गतिविधियों का संचालन करेगा।


इसके साथ ही संस्थाओं मे मनोरंजन हेतु विभिन्न गतिविधियां जैसे प्रेरक फिल्में एवं कहानियाँ, इंडूर-आउटडोर गेम्स, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं, पोस्टर मेकिंग, चित्रकला, वाल पेंटिंग, स्टोरी टेलिंग,  कहानियाँ सुनाना सुनिश्चित करना होगा। परामर्शदाताओं के सहयोग से संवासियों को आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य व मनोसामाजिक परामर्श उपलब्ध करवाना होगा।


निदेशक मनोज कुमार राय द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा बाल गृहों में आवासित बच्चे व महिलाओं सहित बाल संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत अन्य विभागीय ईकाईयों को सहायता प्रदान करने हेतु प्रदेश स्तर पर इस कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन किया गया है। कोविड से बचाव हेतु प्रत्येक बाल गृहों मे एक क्वारनटीन सेंटर तथा आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के आयोजन स्वास्थ्य विशेषज्ञ यूनिसेफ डॉ. कनुप्रिया सिंघल द्वारा कोविड-19 से बचाव, उपचार एवं रोकथाम के बारें में जानकारी दी गयी।