सजा दिलाने में UP में टॉप पर है कमिश्नरेट वाराणसी, पॉक्सो अपराध में दंडित कराने में टॉप थ्री पर गाजीपुर...

शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में चलाए गए 100 दिनों के भीतर पॉक्सो अपराध के अभियुक्तों को सजा कराओ अभियान में कमिश्नरेट वाराणसी टॉप पर है. वही बरेली दूसरे स्थान और गाजीपुर तीसरे स्थान पर है.

सजा दिलाने में UP में टॉप पर है कमिश्नरेट वाराणसी, पॉक्सो अपराध में दंडित कराने में टॉप थ्री पर गाजीपुर...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूरे उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देश पर पॉक्सो यानी नाबालिग लड़कियों के साथ दुराचार, अपहरण और छेड़खानी के आरोपियों को 25 मार्च से 15 जून तक सजा कराओ अभियान चलाया गया था. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की कमिश्नरेट वाराणसी ने कुल इस दौरान 49 मामले आए थे जिसमें 39 आरोपियों को न्यायालय के माध्यम से सजा दिलाकर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया गया है. वहीं 10 अभियुक्त रिहा हुए है. दूसरे स्थान पर बरेली है, जहां 63 मामलें सामने आए जिसमें 25 को सजा हुई और तीसरे नंबर पर गाजीपुर रहा जहां 25 मामले आए जिसमें 18 को सजा दिलाई गई है.

पूरा श्रेय टीम वर्क को 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की कमिश्नरेट वाराणसी में महिला संबंधी अपराधों में कमी आई है. पॉक्सो से संबंधित शिकायतों में प्रभावी कार्यवाही निरंतर कराई जा रही है. प्रथम स्थान मिलने का पूरा श्रेय पुलिस अधिकारियों और अभियोजन अधिकारियों को जाता है. कमिश्नरेट पुलिस जीरो टॉलरेंस टू क्राइम एंड क्रिमिनल के मूल भावनाओं के साथ काम कर रही है. प्रथम स्थान आने पर सभी का उत्साहवर्धन किया गया है और आगे भी इसी निष्ठा के साथ काम करने के निर्देश दिए गए है.

प्रभावी पैरवी पर न्यायालय ने किया दंडित

पुलिस कमिश्नर ने प्रभावी पैरवी का उदाहरण देते हुए बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र की एक पीड़िता की उम्र 6 से 7 वर्ष के बीच थी। उसके साथ अभियुक्त के द्वारा दुष्कर्म किया गया था। हमारी प्रभावी पैरवी से न्यायालय ने अभियुक्त को दोष सिद्ध करते हुए उसे 20 वर्ष का सश्रम कारावास और 10,000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया।

इसी तरह से एक अभियुक्त द्वारा एक 14 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। कमिश्नरेट की पुलिस ने अभियुक्त पर कानून का शिकंजा कसा। न्यायालय ने उसे दोष सिद्ध कर 10 वर्ष की कठोर सजा सुनाई।

संबंधित खबरें: व्यापारियों संग पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, बोले- दिक्कत होने पर तत्काल करें सीनियर अफसरों से संपर्क...