सहारा इंडिया में पैसा जमाकर्ताओं का सुनारपुरा कार्यालय पर प्रदर्शन, बोले - पेट काटकर जमा किया था पैसा, आज पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं
सहारा इंडिया में पैसा जमा कराने वाले कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं ने सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सोनारपुरा स्थित मंडल कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सहारा इंडिया में पैसा जमा कराने वाले कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं ने सोमवार दोपहर डेढ़ बजे सोनारपुरा स्थित मंडल कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है की आज सहारा इंडिया के अधिकारियों ने मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन ताला बंदकर भाग गए है.
कार्यकर्ता जब कार्यालय पहुंचे तो उनके सब्र का बांध टूट गया और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। कहा की त्यौहार सामने है क्या हम लोग त्यौहार नही मनाएंगे? हमने पेट काटकर पैसे जमा किए थे, आज पीड़ा सुनने वाला भी कोई नहीं है। सूचना पर पहुंची पुलिस लगातार समझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन महिलाएं मानने को तैयार नहीं है।
पैसा जमा करने वाले सभी है परेशान
प्रदर्शन कर रहे सहारा इंडिया में पैसा जमाकर्ता और कार्यकर्ता महेंद्र पांडेय ने कहा की हम सरकार से क्या उम्मीद करें? छोटे भ्रष्टाचारियों के घर बुलडोजर चल रहा है, लेकिन सहारा में पैसा जमा करने वाले छोटे व्यापारी से लेकर मध्यम वर्ग तक के लोग परेशान है. उन्होंने कहा की हमारी मांग है यदि सरकार और सहारा जनता को न्याय देना चाहते है तो वह जिन कार्यकर्ताओं और जमाकर्ताओं को सर्टिफिकेट दिए है वह अपनी सुविधानुसार चेक प्रदान करें. उन्होंने कहा की सहारा को लेकर सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है.
पिछले 2 सालों से मिल रहा सिर्फ आश्वासन
प्रदर्शन में शामिल किरण देवी ने कहा की सहारा इंडिया के हम कार्यकर्ता और जमाकर्ता है. पिछले दो सालों से केवल आश्वासन दिया जा रहा है. जिसके कारण अन्य जमाकर्ता हर रोज घर आकर अभद्रता कर रहे है, जमाकर्ता समझने को तैयार नहीं है. हम लोगों को परिवार और बच्चों के सामने बेइज्जत होना पड़ रहा है. मंडल कार्यालय में बैठे अधिकारी अपने रिश्तेदारों और परिचितों का भुगतान कर रहे है, हम कार्यकर्ताओं की बात कोई सुनने को तैयार नहीं है.