JAC 12th Topper 2024 : राजमिस्त्री का बेटा बना 12th टॉपर, पढ़ाई और घर खर्च के लिए पढ़ाते हैं होम ट्यूशन...
झारखंड बोर्ड ने आज12वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम, कॅामर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं.
झारखंड बोर्ड ने आज12वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम, कॅामर्स स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम के परिणाम एक साथ घोषित किए गए हैं. रिजल्ट के साथ बोर्ड स्ट्रीम वाइज टॅापर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. वहीं गोड्डा जिले के बढोना गांव के रहने वाले रवि ने 90 प्रतिशत अंक लाकर राज्य भर में 10वीं रैंक और जिले में पहला स्थान हासिल किया है. रिजल्ट जारी होने के बाद रवि के परिवार में जश्न का माहौल है.
पिता है राजमिस्त्री
रवि ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम में 450 नंबर प्राप्त किए हैं. रवि के पिता महेश राम दास दिल्ली में राजमिस्त्री का काम करते हैं. बेटे के 12वीं टॉप करने की खबर मिलते ही उनकी भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
होम ट्यूशन पढ़ाकर निकाला घर और पढ़ाई का खर्च
रिजल्ट आने के बाद रवि ने बताया कि उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं था कि वे पूरे राज्य में टॉप-10 रैंक लाने वाले हैं. परीक्षा दिया था तो लगा था कि बस अच्छे नंबर से पास हो पाएंगे. उन्होंने बताया कि अपनी पढ़ाई जारी रखने और घर का भी खर्च निकालने के लिए घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाते थे.
आईएएस बनना है सपना
रवि ने बताया कि एग्जाम से पहले वे घर पर पांच से छह घंटे पढ़ाई करते थे. वह रोज रात को आठ बजे से रात 12 बजे तक पढ़ाई करते थे. वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनना चाहते हैं. अभी उनका लक्ष्य अच्छे कॉलेज से ग्रेजुएशन करना है.