अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने किया झारखंड कांग्रेस चीफ को तलब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को तलब किया है.

अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने किया झारखंड कांग्रेस चीफ को तलब

Amit Shah Fake Video Case Update: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के फेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को तलब किया है. साथ ही अपना मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने को कहा गया है, जिसका कथित इस्तेमाल ‘एक्स’ पर फर्जी वीडियो शेयर करने में किया गया हो सकता है.

राजेश ठाकुर को सीआरपीसी की धारा 160/91 के तहत भेजे गए समन में 2 मई को सुबह 10.30 बजे दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में रांची के अरगोड़ा थाने में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें शैलेंद्र हाजरा और रूपेश रजक शामिल हैं. यह एफआईआर भाजपा जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय मंत्री संजय कुमार महतो के आवेदन पर दर्ज हुई है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीडियो की एक कॉपी पेन ड्राइव के माध्यम से पुलिस को उपलब्ध करवाई है.

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार एक्शन मोड में हैं. पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत 16 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. तेलंगाना के सीएम और अन्य 4 नेताओं के वकील की तरफ से मेल कर समय मांगा गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने मामले में 12 और लोगों को नोटिस भेजा है.