यूट्यूबर एल्विश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ में दर्शन कर मंदिर परिसर में ली फोटो, पुलिस से शिकायत,जांच के आदेश
यूट्यूबर एल्विश यादव ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. एल्विश के साथ उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही. इसके बाद एल्विश ने मंदिर परिसर में टीम के साथ तस्वीर खिंचाई, जिसमें मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं, दरअसल, गुरुवार को एल्विश वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. एल्विश के साथ उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही. इसके बाद एल्विश ने मंदिर परिसर में टीम के साथ तस्वीरें खिंचाई, जिसमें मंदिर के मुख्य अर्चक श्रीकांत मिश्रा भी नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने एक पत्र लिखकर इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की है और मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
एडवोकेट प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस कमिश्नर को दिए पत्र में लिखा, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा में भी सेंध लगने की संभावना है. उधर, शिकायत मिलने पर मामले में ज्वाइंट सीपी ने जांच के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से लाइमलाइट में हैं. लेकिन, कंट्रोवर्सी तब हुई, जब उनका नाम कोबरा कांड में सामने आया. वहीं एल्विश से मंगलवार को ईडी ने सांपों के जहर की सप्लाई मामले में 8 घंटे पूछताछ की थी.