लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही Varanasi Police, DCP Varuna पहुंचे सिगरा तो ADCP काशी पहुंचे कोतवाली मंडियों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को लेकर दिया यह निर्देश...

लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही Varanasi Police, DCP Varuna पहुंचे सिगरा तो ADCP काशी पहुंचे कोतवाली मंडियों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को लेकर दिया यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लॉकडाउन का असर दिख रहा है तो इसका श्रेय भी पुलिस को जाना चाहिए। कोरोना फ्रंटलाइन्स वारियर्स पुलिसकर्मी लगातार निर्देशों का पालन करवा रहे है। गुरुवार को डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर सिगरा क्षेत्र में पहुंचे तो एडीसीपी काशी जोन विकासचन्द्र त्रिपाठी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और पीएसी संग भ्रमण किया।


पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन  विक्रांत वीर सिगरा के चन्दुआ सट्टी स्थित सब्जी मण्डी का भ्रमण किया। इस दौरान कोरोना गाईडलाइन्स को देखते हुए मण्डी के क्षेत्रफल को बढ़ाने, भीड़ को नियंत्रित करने और बैरीकेटिंग पुलिस व्यवस्था एनाउन्समेन्ट सिस्टम के बारे में निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस बल के साथ सिगरा क्षेत्र में पैदल गस्त की और शासन द्वारा निर्गत कोविड की गाईडलाइन्स के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को समझाते हुए चेतावनी दी गई कि भविष्य में पुनरावृत्ति होने पर उनके विरूद्ध पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही जायेगी। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थाना प्रभारी सिगरा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।


उधर कोविड गाइडलाइन तथा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन, कालभैरव मंदिर , विशेश्वरगंज मंडी, अमियामंडी व हरतीरथ क्षेत्र में पुलिस और पीएसी बल के साथ एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी ने रूटमार्च किया। इस दौरान उन्होंने  व्यापारमंडल के लोगो से वार्ता कर कोविड़ गाइडलाइन्स का पालन करने हेतु अपील की। कहा यदि आपको कही दिक्कत आ रही है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर मौजूद रहे।