विश्राम निशा में कई दिग्गज कलाकार लगाएंगे हाजिरी, वर्ष 2025 के संकटमोचन संगीत समारोह के तिथि की हुई घोषणा...

श्री संकटमोचन संगीत समारोह 2025 के तिथि की घोषणा हो गई है. 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का आयोजन होगा. उसके बाद सार्वभौम व्यास सम्मेलन का आयोजन होगा और फिर छह दिवसीय श्री संकटमोचन संगीत समारोह आयोजित होगा.

विश्राम निशा में कई दिग्गज कलाकार लगाएंगे हाजिरी, वर्ष 2025 के संकटमोचन संगीत समारोह के तिथि की हुई घोषणा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समारोह आज गुरुवार 2 मई को विश्राम निशा है. छह दिनों तक पूरी रात चलने वाले इस अनूठे संगीत समारोह के 101 वें संस्करण में युवा पीढ़ियों को खूब मौका मिला. बनारस राजघराने के प्रद्युमन सिंह ने तबला वादन किया तो दक्ष कलाकारों की पीढ़ियों को भी मौका मिला. इसके साथ ही अब अगले वर्ष के संगीत समारोह के तिथि की घोषणा हो गई है.

महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के मुताबिक 12 अप्रैल 2025 को श्री हनुमत जयंती महोत्सव होगा. 13-15 अप्रैल तक सार्वभौम व्यास सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. 16 से 21 अप्रैल तक श्री संकटमोचन संगीत समारोह आयोजित होगा.

वहीं, इस वर्ष के अंतिम निशा में कार्यक्रम की शुरुआत भावना और उनके सहयोगी कलाकार के भरतनाट्यम से होगा. दूसरी प्रस्तुति पंडित उमाकांत-अनंत रमाकांत गुंदेचा बंधुओं के गायन से होगा. तीसरी प्रस्तुति एस. आकाश के बांसुरी से होगा. चौथी प्रस्तुति कविता कृष्णमूर्ति के गायन और पांचवां एल. सुब्रमण्यम के वायलिन का होगा.

छठवीं प्रस्तुति कंकना बनर्जी के गायन की होगी. सातवीं प्रस्तुति पूर्वायन चटर्जी के सितरवादन की होगी. आठवीं प्रस्तुति पंडित हरीश तिवारी के गायन की होगी.