51 कन्याओं ने उतारी मां गंगा की आरती: आकाश दीप जलाकर सम्मानित किए गए वीर योद्धा, बही सुर सरिता...
गंगा सेवा निधि के तत्वाधान में राष्ट्र, संस्कृति एवं स्वच्छता को समर्पित विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ 51 देव कन्याओं द्वारा माँ भगवती की आरती उतार कर की गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा सेवा निधि के तत्वाधान में राष्ट्र, संस्कृति एवं स्वच्छता को समर्पित विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का प्रारम्भ 51 देव कन्याओं द्वारा माँ भगवती की आरती उतार कर की गई. वहीं गंगा की महाआरती में नारी शक्ति की एक अदभुत तस्वीर भी दिखी.
जलाए गए आकाश दीप
15 फीट ऊँची भव्य अमर जवान ज्योति की अनुकृति पर संस्था के कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी द्वारा रिथलेईंग की गयी. इसके बाद कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन सी.आर.पी.एफ., कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, एयर कमाडोर अनुज गुप्ता विएसएम, एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी, ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम.वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी द्वारा रिथलेइंग किया गया. साथ ही 39 जी.टी.सी. के बैंड की धुन के साथ जवानों द्वारा लास्टपोस्ट व गार्ड ऑफ आनर दिया गया व सम्पूर्ण कार्तिक मास आकाश दीप प्रज्जवलित कर अमरवीर योद्धाओं की स्मृति में आकाश दीप निवेदित किया गया.
शहीदों की स्मृति में बही सुर सरिता
इसके बाद संगीत संध्या का प्रारम्भ प्रोफेसर रेवती साकलकर द्वारा भजन-संगीत एवं राष्ट्र गीत की प्रस्तुति करके की गई. महोत्सव के मुख्य अतिथि मेजर जनरल जय सिंह बैंसला, कार्यक्रम अध्यक्ष ब्रिगेडियर राजीव नाग्याल एसएम.वीएसएम, 39 जी.टी.सी., वाराणसी अति विशिष्ट अतिथि एयर कमाडोर अनुज गुप्ता विएसएम एयर ऑफिसर कमॉडिंग, 4 वायु सेना प्रवरण बोर्ड, वाराणसी , राकेश कुमार, डि.आई.जी. ग्रुप केन्द्र चन्दौली, सी.आर.पी.एफ, कमाण्डेन्ट मनोज कुमार शर्मा, 11वीं वाहिनी, एन.डी.आर.एफ., वाराणसी, कमाण्डेन्ट अनिल कुमार वृक्ष, 95 बटालियन, सी.आर.पी.एफ., वाराणसी, स्वामी जितेेद्रानंद सरस्वती महासचिव अखिल भारतीय संत समिति व गंगा महासभा, वाराणसी, एन.नागेष सी0 ई0 ओ हिण्डाल्को इण्डस्ट्री लि0, रेणुकूट, उत्तर प्रदेष, जसबीर सिंह क्लस्टर हेड हिण्डाल्को इण्डस्ट्री लि0, रेणुकूट, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे.
अमर वीर योद्धा हुए सम्मानित
कार्यक्रम के अगले चरण में कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर अमरवीर योद्धाओ को उनके त्याग और राष्ट्र भक्ति के लिए मरणोपरान्त भगीरथ शौर्य सम्मान से सम्मानित व उनके परिवारजनों को सहायतार्थ धनराशि दी गयी. इसके बाद माँ गंगा की आरती में आए लाखों श्रद्धालुओं एवं समस्त अतिविशिष्ट को संकल्प दिला कर माँ गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने की अपील की गई. कार्यक्रम के अगले चरण में पं0 चन्द्रमौली उपाध्याय, श्रीधर पाण्डेय व गंगा सेवा निधि के प्रमुख अर्चक आचार्य रणधीर के नेतृत्व में 21 ब्राह्मणों द्वारा भगवती माँ गंगा का वैदिक रीति से पूजन किया गया.