अवैध रुप से विश्व सुंदरी पुल से बिहार को संचालित चार बसें सीज, बन रही थी दुर्घटना का कारण... 

जिला प्रशासन का हंटर चलने के बाद (मारुति नगर) सामनेघाट से खत्म हुए बिहार के लिए अवैध स्टैंड के बाद बस संचालक लगातार विश्व सुंदरी पुल के पास छिप छिपाकर बसों में सवारी भरते थे.

अवैध रुप से विश्व सुंदरी पुल से बिहार को संचालित चार बसें सीज, बन रही थी दुर्घटना का कारण... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला प्रशासन का हंटर चलने के बाद (मारुति नगर) सामनेघाट से खत्म हुए बिहार के लिए अवैध स्टैंड के बाद बस संचालक लगातार विश्व सुंदरी पुल के पास छिप छिपाकर बसों में सवारी भरते थे. इसी कारण पिछले 26 अक्टूबर को विश्व सुंदरी पुल पर बस और डंपर की भी भिडंत हो गई थी.

देव दीपावली के लिए यातायात व्यवस्था सामान्य करने की मिली जिम्मेदारी के बाद रमना चौकी प्रभारी अमित राय जब रूटिंग चेकिंग में विश्वसुंदरी पुल के पास गए तो बिहार के लिए संचालित चार बसें सवारी चढ़ाने में जुटी थी. जिस पर चौकी प्रभारी अमित राय ने चारों बसों को सीज करते हुए चेतावनी दी की यातायात विभाग द्वारा चिन्हित और सुरक्षित स्थानों से ही बसों का संचालक करें ताकि यात्रियों के जान से कोई खिलवाड़ न हो. साथ ही संचालकों को चेताया की यदि अब दुबारा अन्य बसें ऐसे मिलेंगी तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी.