देव दीपावली को लेकर सभी घाटों को 9 जोन में बांटा गया, CP ने सेट पर दिया निर्देश अतिथि देवो भव: की भावना से करें ड्यूटी...

पुलिस की तैयारियों को परखने के लिए पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश और अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह नाव से सभी 84 घाटों का निरीक्षण किया.

देव दीपावली को लेकर सभी घाटों को 9 जोन में बांटा गया, CP ने सेट पर दिया निर्देश अतिथि देवो भव: की भावना से करें ड्यूटी...
वायरलेस से देव दीपावली को लेकर पुलिसकर्मियों को संदेश देते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। कुछ देर बाद अब काशी में देव दीपावली का उत्सव शुरु हो जायेगा. शाम ढलते ही चंद्राकर घाट असंख्य दीपों की माला पहनकर अद्भुत छटा बिखेरेंगी. पुलिस की तैयारियों को परखने के लिए पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश और अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह नाव से सभी 84 घाटों का निरीक्षण किया.

पुलिस कमिश्नर ने इसके बाद दशाश्वमेध स्थित जल पुलिस बूथ से जल पुलिस का प्रबंध देखा और वहीं से सेट पर अचानक कमांडर (CP) की आवाज गूंजने लगी. कंट्रोल रुप से लेकर थाने तक सेट की आवाज तेज हो गई. 'सीपी' ने सेट पर कहा अब तक सभी पर्व और त्यौहार सकुशल संपन्न हुए है. देव दीपावली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना महत्त्व रखती है. ड्यूटी पर लगे हमारे सभी पुलिसकर्मी साथी 'अतिथि देवो भवः' की भावना से ड्यूटी करते हुए इसे भी सकुशल संपन्न कराए.

जोन और सेक्टर में बांटकर की जा रही मॉनिटरिंग

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा की हमें सीएम महोदय का मार्गदर्शन और डीजीपी सर के निर्देशानुसार वाराणसी कमिश्नरेट ने अपनी कमर कस ली है. सुरक्षा की दृष्टि से हमने 7 बिंदुओं पर कार्रवाई की है. पहला घाटों पर सुरक्षा, नदियों में नावों के संचालन, यातयात सुगम प्रबंधन, इमरजेंसी प्रबंधन, बाकी अन्य तैयारियां भी अंतर्विभागिय समन्वय के साथ की जा चुकी है.
वाराणसी के प्रमुख 84 घाट को  सुरक्षा की दृष्टि से 9 जोन, 16 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बाटा गया हैं. पर्याप्त सुरक्षाकर्मी लगे हैं, एंटी रोमियो स्कॉड की तैनाती की गई है. शहर में 5 एंट्री प्वाइंट्स से दोपहर 2 बजे के बाद से वाहनों का प्रवेश नियंत्रित तरीके से हो रहा है. पुलिस ने 29 पार्किंग स्थल बनाए है जहां 5 हजार वाहन एक समय पर पार्क होगा. प्रवेश नियंत्रण और विकास प्रबंधन पर तैयारी पूरी है.