मार्ग अवरुद्ध होने से त्रस्त हुई जनता: दिव्यांग छात्रों के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों संग दुर्गाकुंड मंदिर के महंतों ने दिया धरना, ACP ने समझाया

मार्ग अवरुद्ध होने से त्रस्त हुई जनता: दिव्यांग छात्रों के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों संग दुर्गाकुंड मंदिर के महंतों ने दिया धरना, ACP ने समझाया

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अंधविद्यालय में कक्षा नौंवी से बारहवीं तक के पठन-पाठन को पुनः शुरु करवाने की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से दुर्गाकुंड-लंका मार्ग को अवरुद्ध कर सड़क पर धरना दे रहे छात्रों के विरुद्ध अब स्थानीय दुकानदार संग दुर्गाकुंड मंदिर के महंतों का गुस्सा सोमवार को फुट गया। दो दर्जन से ऊपर लोग सड़क इक्कठा होकर पुलिस चौकी दुर्गाकुंड के पास धरना दिया। सूचना पाकर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर शांत करवाया।

दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट

दुर्गाकुंड मंदिर के महंत कौशल महराज ने कहा कि सनातनी धर्मस्थल शक्ति पीठ दुर्गा मन्दिर दुर्गाकुण्ड के मुख्यद्वार पर चल रहे धरने से स्थानीय दुकानदार जो रोज की आय से अपने व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दुकानदारों के साथ-साथ मंदिर परिवार और दर्शनार्थियों को भी काफी असुविधा हो रही है। 

इमरजेंसी सेवाओं में लोगों को हो रही दिक्कत

स्थानीय निवासी देवेश वर्मा ने कहा कि दुर्गाकुण्ड मार्ग समस्त आबादी को शहर से व्यवसाय, स्कूल व अपने सरकारी नौकरी से जोड़ता है जिसे चन्द धरना एक्सपेट्स द्वारा बन्धक बना लिया गया। स्थानीय जनता, दर्शनार्थी, दुकानदार, मन्दिर परिवार, स्थानीय वाहन चालकों, नौकरी व स्कूल जाने वाले बच्चों के सामने तथा जो आकस्मिक सेवा में मरीजों को पहुँचाने, ले आने तथा अन्य तमाम लोगों के सामने अब रोजी-रोटी तथा अन्य तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गयी है। जो असहनीय है। शासन व प्रशासन इसका जल्द से जल्द हल निकाले। धरने में सामाजिक कार्यकर्ता विपिन गुप्ता, मनोज जायसवाल बीजेपी कार्यकर्ता, सुरेश कश्यप दुकानदार, सुनील कुमार गुप्ता दुकानदार, रोहित कश्यप दुकानदार सहित दो दर्जन लोग शामिल रहे।

एसीपी बोले धरना समाप्त करवाना पहली प्राथमिकता

एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने  स्थानीय जनता को आश्वस्त किया की मोहर्रम समाप्त होने के बाद अब हमारी पहली प्राथमिकता धरना समाप्त कराना है। जिला दिव्यांग अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है, यथाशीघ्र की समस्या का समाधान कराते हुए मार्ग को चालू करा दिया जाएगा।