सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाला गिरफ्तार: धर्म विशेष और पुलिस प्रशासन को अपशब्द लिखना पड़ा महंगा...

Arrested for disturbing harmony on social media Religion and police administration had to write abusive words costlyसोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाला गिरफ्तार: धर्म विशेष और पुलिस प्रशासन को अपशब्द लिखना पड़ा महंगा...

सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने वाला गिरफ्तार: धर्म विशेष और पुलिस प्रशासन को अपशब्द लिखना पड़ा महंगा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जाति, धर्म विशेष व पुलिस प्रशासन के ऊपर गाली गलीज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को वाराणसी परिक्षेत्र की साइबर क्राइम पुलिस ने धर-दबोचा। 

साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल ने बुधवार को आरोपी को मीडिया के सामने के पेश किया। जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह सितम्बर 2021 से ट्वीटर अकाउंट पर संजय राव नामक आईडी से जाति, धर्म विशेष व पुलिस प्रशासन के ऊपर गाली गलीज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया जा रहा था जिससे आम जनमानस में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त था।

उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक चन्द्रदीप साइबर क्राइम द्वारा जांच की गई। प्रकरण सही पाये जाने पर बीते 02 नवंबर को साइबर क्राइम थाना पर मुअसं. 0060/2021 धारा 500,504,509,153ए व 66 आईटी 1 एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ  गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र एसके भगत क्षेत्राधिकारी पिंडरा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अभिषेक पाण्डेय द्वारा साक्ष्य संकलन, अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना प्राप्त कर आईपी एड्रेस सीडीआर, आईएमआई सीडीआर के गहन विश्लेषण के उपरान्त संकलित साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव निवासी काली महाल सजौर रोड, मुगलसराय थाना मुगलसराय चन्दौली की संलिप्तता प्रमाणित हुई। 


पुलिस की दो टीम बनाकर तकनीकी व मुखबिर की मदद लेते हुए मंगलवार को काली महाल चौराहा, मुगलसराय, चंदौली के पास से शाम करीब 4.30 बजे अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व 03 सिम कार्ड बरामद हुआ। 

अपराध का तरीका

आरोपी संजय ने पुलिस को बताया कि मैने इन्फारेशन टेक्नालांजी में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। मुझे कम्प्यूटर व सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है। मैने Twitter पर एकाउंट बनाया था। जिसका प्रोफाइल नेम संजय राव था। मैंने यह एकाउंट दो तीन महीने पहले बनाया था। मेरे द्वारा अपने ट्विटर एकाउण्ट पर हिन्दू धर्म व ब्राह्मणों को लेकर कई पोस्ट की गयी है जिसके कारण मेरा ट्विटर एकाउण्ट सस्पेंड हो गया। पोस्ट के बारे में पूछने पर बताया कि मुझे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली जिससे मै सरकार व व्यवस्था से काफी नाखुश हूं इसीलिए मैने ट्विटर पर हिन्दु धर्म, ब्राह्मण जाति व पुलिस के प्रति अपमानजनक बातें लिखकर पोस्ट किया था।

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल, उ.नि. सुनील कुमार यादव, उ.नि. चन्द्रदी, हैकाकआ. श्याम लाल गुप्ता, हे.का आलोक कुमार सिंह, हे का, प्रभात कुमार द्विवेदी, का. गोपाल चौहान समस्त साइबर क्राइम पुलिस थाना की टीम शामिल रही।