छात्राओं ने लिया शपथ- भईया मेरे याद रखना, जानलेवा चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना...

Chhatras took oath - Brother remember me boycott the deadly Chinese manjheछत्राओं ने लिया शपथ- भईया मेरे याद रखना, जानलेवा चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना...

छात्राओं ने लिया शपथ- भईया मेरे याद रखना, जानलेवा चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सामाजिक संस्था सुबह-ए- बनारस क्लब के बैनर तले बुधवार को लगातार लोगों का गला काटने के साथ पशु पक्षियों को जान लेने चाइनीज मंझे के विरोध में चेतगंज स्थित आर्य महिला पी जी कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर छात्राओं ने भइया मेरे याद रखना चाइनीज मंझे का बहिष्कार करना आदि नारों के साथ एक स्वर में शपथ लिया कि हम अपने- अपने भाइयों के साथ ही आस-पड़ोस के बच्चों को चाइनीज मंझे के दुष्परिणामों के बारे में जागृत करते हुए उन्हें कातिल चाइनीज मंझे से पतंग ना उड़ाने के लिए प्रेरित कर उनमें जागरूकता लाएंगे। 

इस दौरान अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, डॉ०अशोक कुमार राय, प्रिंसिपल प्रो० रचना दुबे, डा० अन्नपूर्णा दीक्षित महासचिव राजन सोनी एवं उपाध्यक्ष अनिल केशरी ने संयुक्त रूप से कहा कि अदालती आदेश के बावजूद यहां पर चाइनीज मंझे की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। पिछले साल बहुत ज्यादा विरोध- प्रदर्शन के बाद एकाध बार छापे की कार्रवाई हुई थी। जिसमें प्रशासन को सफलता भी मिली थी। मगर इस बार कहानी ढाक के पात हैI पतंग उड़ाने के दीवानों और बिक्री कर रहे दुकानदारों के आपसी सामंजस्य से इसकी बिक्री अभी भी लुकाछुपी बदस्तूर जारी हैI 

श्री जायसवाल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य किसी भी दुकानदार के रोजी-रोटी या पेट पर लात मारने का नहीं हैI बस मकसद यह है कि जिस प्रकार से पूर्व में दुकानदार देसी मंझे को बेचकर बिना किसी को हानि पहुंचाए अपना कारोबार करते थे। उसी ढर्रे को पुन: अपनाकर इस कातिल चाइनीज मंझे को बाजार में बिक्री करने के लिए जनहित में को देखते हुए ना मंगाए। ताकि लोगों को गंभीर रूप से इस जानलेवा चाइनीज मंझे का शिकार ना होना पड़े। अगर सभी दुकानदार इस खतरनाक चाइनीज मांझा को न बेचने के लिए कटिबद्ध हो जाएंगे। तो बाजार से इसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा।और वे अपने कारोबार को पूर्व की भांति बिना किसी रोक-टोक के सुचारू रूप से चला सकेंगे।