15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट, रातभर हुई तलाशी, CP का निर्देश सतर्क रहें पुलिस
वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व शहर में कोई भी संदिग्ध न घुस जाए इसके लिए शुक्रवार की देर शाम के बाद से ही पुलिस अलर्ट हो गई। एडिशनल सीपी से लेकर एसीपी स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी होटलों, धर्मशालाओं, लॉज, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ढाबों में पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया। बाबतपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भी चौकसी को लेकर किसी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी के निर्देश को इन 9 प्वाइंट्स में जानें
- डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा है कि रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, बाजार, मॉल जैसे स्थानों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएं। सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ड्यूटी पर लगाया जाए। जो भी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं उनकी सुरक्षा को लेकर लापरवाही न बरती जाए।
- चेक पोस्टों को विशेष रूप से सक्रिय और सतर्क किया जाए।
- जो भी समारोह स्थल हों वहां 15 अगस्त के कार्यक्रम से पहले बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड से विधिवत चेकिंग कराई जाए।
- अवैध शस्त्र, शराब और विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कराई जाए।
- ग्लाइडर, ड्रोन और मानव रहित वायुयान की उड़ान को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
- गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला, लॉज और शॉपिंग मॉल की प्रभावी चेकिंग कराई जाए।
- नए किरायेदारों का हर हाल में सत्यापन कराया जाए।
- केमिकल की दुकानों का हर हाल में सत्यापन किया जाए।
- कानून व्यवस्था से जुड़ी हर छोटी-बड़ी सूचना को गंभीरता से लेकर पुलिस कार्रवाई करे।
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर सभी एडिशनल सीपी से लेकर एसीपी तक के अफसरों को आगाह किया गया है। थानेदारों और चौकी इंचार्जों के साथ ही एसीपी और एडीसीपी को फील्ड में सक्रिय रहने के लिए कहा गया है। आकस्मिक चेकिंग कराने के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादे कपड़ों में पुलिस तैनात की गई है। एलआईयू को अभिसूचना संकलन के काम में लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया गया है। उधर, एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट और नेशनल हाईवे से लेकर गांवों तक अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए फोर्स ड्यूटी कर रही है।