ADG जोन वाराणसी को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक, मिल चुका है राष्ट्रपति से वीरता पदक, जाने इस IPS के बारे में

ADG जोन वाराणसी को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक, मिल चुका है राष्ट्रपति से वीरता पदक, जाने इस IPS के बारे में

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी जोन में तकनीक के साथ मैन्युअल अपराधियों पर व्यक्तिगत नजर रखने वाले तेजतर्रार आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) वाराणसी जोन बृजभूषण को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किया गया है। इसके पहले उन्हें वर्ष 2007 में स्वतंत्रता दिवस पर जनपद-बरेली के दुर्दान्त अपराधी कल्लू को मुठभेड़ में मार गिराने के कारण महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा वीरता पदक व 15 अगस्त 2007 को ही महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा के लिये पुलिस पदक प्रदान किया गया है।

एडीजी जोन वाराणसी को वर्ष 2016 में 26 जनवरी को राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा के लिये पुलिस पदक प्रदान किया गया है। 26 जनवरी
2018 को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, 15
अगस्त 2019 को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह गोल्ड व
15 अगस्त 2020 को पुलिस महानिदेशक यूपी का प्रशंसा चिन्ह
प्लेटिनम प्रदान किया जा चुका है। 


1991 बैच के आईपीएस है बृजभूषण

एडीजी जोन बृजभूषण 1991बैच के आईपीएस है। बनारस शहर उनके लिए नया नहीं है। बनारस में 2005 में एसएसपी रह चुके हैं और यहां के आईजी पद भी कार्य किये हैं। मथुरा के मूल निवासी बृजभूषण ने मोतीलाल नेहरू से आईआईटी व आईआईटी दिल्ली से एमटेक भी किया है। लगभग साढ़े तीन साल रेलवे में इंजीनियर की नौकरी करने के बाद उनका सलेक्शन आईपीएस में हुआ था। 14 जिलो के एसएसपी, विभिन्न जिलों में डीआईजी व आईजी पद पर भी कार्य किया था। बनारस के एडीजी बनने से पहले बृजभूषण एडीजी (सतर्कता) के पद पर तैनात थे।