टीवी पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले मौलानाओं के खिलाफ पड़ी तहरीर, काशी धर्म परिषद् ने की FIR दर्ज करने की मांग...
काशी धर्म परिषद् की ओर से लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर देकर टीवी पर भड़काऊ भाषण देने वाले मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर. ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर टीवी चैनलों पर डिबेट के दौरान लगातार आपत्तिजनक बयानबाजी से काशी के संत नाराज है. काशी धर्म परिषद् के संतों ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है की सनातनियों की भावना लगातार आहत की जा रही है. द्वेषपूर्ण बयान देने वाले मौलानाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज की जाए.
पातालपुरी मठ के महंत बालक दास की तरफ से मौलाना इलियास शरफरुद्दीन और मौलाना सरफराज के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में तहरीर दी गई है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि बीते दिनों एक टीवी चैनल के डिबेट के दौरान मौलाना सरफराज ने ज्ञानवापी में मिली शिवलिंग के बाबत कहा कि अगर वह शिवलिंग होता तो तोड़ दिया जाता जबकि मौलाना इलियास शरफरुद्दीन ने शिवलिंग को प्राइवेट पार्ट बोलकर अपमानित किया था.
बता दें कि वाराणसी कि सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के आदेश पर दो चरण में पांच दिनों तक ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हुआ था. इस दौरान पूरे परिसर की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई थी. उसके बाद ही वादी (हिंदू पक्ष) के अधिवक्ताओं ने दावा किया कि वजुखाने में 12 फीट 8 इंच का शिवलिंग मिला है. उनका तर्क था कि यह शिवलिंग नंदीजी के सामने है. वादी पक्ष के आवेदन पर ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.