विकेंड पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, गंगा आरती के मंच से  दिया स्वच्छता का संदेश...

वाराणसी के असि घाट पर सप्ताहांत पर होने वाले दैनिक गंगा आरती के मंच से गंगा स्वच्छता का संदेश नृत्य के माध्यम से दिया गया.

विकेंड पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, गंगा आरती के मंच से  दिया स्वच्छता का संदेश...
घाट पर नृत्य की प्रस्तुति देते कलाकार।

वाराणसी,भदैनी मिरर। सप्ताहांत पर रविवार को असि घाट पर मां गंगा सेवा समिति द्वारा होने वाली गंगा आरती के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान घाट पर घूमने आए लोग अमित श्रीवास्तव के भावपूर्ण नृत्य  की ओर बर्बश ही खींचे चले आए। उसके बाद गंगा आरती में लोगों का हुजूम उमड़ गया। 

उप शास्त्रीय कलाकार अमित श्रीवास्तव ने बताया की एकल नृत्य के माध्यम से गंगा अवतरण की प्रस्तुति की गई। कलाकार अमित गंगा स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर भी है। उन्होंने कहा की आरती से ठीक पहले उन्होंने अपने 117 वीं प्रस्तुति के माध्यम से राजा भगीरथ की तपस्या से लेकर गंगा अवतरण की प्रस्तुति की। प्रस्तुति के माध्यम से गंगा स्वच्छता का संदेश दिया गया। गंगा की स्वच्छता में सरकार के साथ आम जनमानस का भी सहयोग आवश्यक है।