महाशिवरात्रि को पूरी रात भक्तों को दर्शन देंगे श्री काशी विश्वनाथ, चार पहर की होगी आरती, यह है परंपरा...
Shri Kashi Vishwanath will give darshan to the devotees all night on Mahashivratri, Aarti will be held for four hours, this is the tradition. परम्पराओं को जीने वाला शहर श्री काशी विश्वनाथ के विवाह पर पूरी रात बाबा के दर्शन कर सकेंगे. पूरी रात में चार पहर की आरती होगी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भोले की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरु हो गई है। काशी पुराधिपति के दरबार में अनोखे अंदाज में परंपरा का निर्वहन होगा, इस दौरान चार पहर की आरती होगी। भक्त पूरी रात बाबा का दर्शन कर सकेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पट 1 मार्च की भोर खुलेंगे तो 2 मार्च की रात शयन आरती के बाद बंद होंगे। बीच-बीच में आरती के दौरान श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन करते रहेंगे। वहीं आस्था का रेला रात से ही लगेगा और गंगा तट से बाबा दरबार तक पूरा क्षेत्र हर हर महादेव और हर हर बम बम का जयघोष करता रहेगा।
आरती का समय
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने रविवार को बताया कि मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन भोर मंगला आरती 2.15 बजे शुरू होगी और 3.15 पर खत्म होगी। 3.30 बजे से दर्शन के लिए पट खुल जाएंगे। मध्याह्न भोग आरती दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी। इसके अलावा खास होगी रात में चार पहर की आरती।
चारों पहर की आरती का समय
पहले पहर की आरती 10.50 से शुरू होकर रात 12.30 बजे तक चलेगी। दूसरे पहर की आरती 01-02 मार्च की मध्य रात्रि 1.20 बजे शुरू होकर 2.30 बजे तक चलेगी। तीसरे पहर की आरती 02 मार्च की भोर 03 बजे से 4.25 बजे तक होगी तो चौथे पहर की आरती सुबह 05 बजे से शुरू होगी और 6.15 पर समाप्त होगी।