महाशिवरात्रि पर होगा 45 घंटे निरंतर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन, होगी चार पहर की विशेष आरती...
18 फरवरी को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी अपने पुराधिपति के विवाहोत्सव मनाने को पूरी तरह तैयार है. 18 फरवरी को मनाए जाने वाले महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. विवाहोत्सव पर श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर का पट लगातार 45 घंटे खुला रहेगा. बाबा निरंतर अपने भक्तों को दर्शन देकर निहाल करेंगे. मंगला आरती के लिए 18 फरवरी की भोर पट खुलने के बाद 19 फरवरी की रात 11 बजे शयन आरती के बाद ही बंद होगा. साल में अकेले इस अवसर पर पूरी रात बाबा का सुलभ दर्शन होता है और विवाह के अवसर पर चार पहर की अलग - अलग रुप श्रृंगार की आरती उतारी जाती है.
विश्वनाथ मंदिर की ओर से बाबा के विशेष चारों पहर के आरती की सूची जारी कर दी गई. मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा के मुताबिक मंगला आरती भोर में 2:15 बजे शुरु होकर 3:15 तक चलेगी. 3:30 बजे आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए जाएंगे. वहीं मध्याह्न भोग आरती दोपहर 12 से साढ़े बारह तक चलेगी. उसके बाद रात 11 बजे से चार पहर की आरती शुरु होगी जो अगले दिन 6:15 बजे तक चलेगी.
यह है चारों पहर के आरती का समय
मंदिर प्रशासन के मुताबिक प्रथम पहर की आरती रात 11 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगा. द्वितीय पहर की आरती रात 1:30 से ढाई बजे तक होगी. तृतीय पहर की आरती 19 फरवरी की भोर 3 बजे से 4:25 बजे तक होगा और चतुर्थ पहर की आरती भोर पांच बजे से 6:15 बजे तक निरंतर चलता रहेगा. बता दें, हर आरती से 10 मिनट पूर्व शंख बजाकर दर्शनकर रोका जायेगा और आरती की तैयारी होगी.