संगीत समारोह की तीसरी निशा में भरतनाट्यम ने मोहा मन, अनवरत पूरी रात चलेगा कार्यक्रम...

Bharatanatyam in the third nisha of the music festival Moha mind, the program will run continuously for the whole nightसंगीत समारोह की तीसरी निशा में भरतनाट्यम ने मोहा मन, अनवरत पूरी रात चलेगा कार्यक्रम...

संगीत समारोह की तीसरी निशा में भरतनाट्यम ने मोहा मन, अनवरत पूरी रात चलेगा कार्यक्रम...

वाराणासी,भदैनी मिरर। संकट मोचन मंदिर में आयोजित 99वें संगीत समारोह की तीसरी निशा का आगाज  पवित्रकृष्ण भट्ट के भरतनाट्यम नृत्य से हुआ। संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पंडित दीपक मजूमदार के योग्यतम शिष्य पवित्र ने नृत्य प्रस्तुति का आरंभ आदि शंकराचार्य विरचित शिव पंचाक्षर स्तोत्र से किया। उन्होंने वर्णम् के अंतर्गत हनुमान चालीसा पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरीं।

समारोह की दूसरी प्रस्तुति में प्रख्यात सरोद वादक पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार ने सेनिया मैहर घराने का प्रतिनिधित्व करते हुए सरोद वादन किया। पंडित तेजेंद्र नारायण मजूमदार ने राग काफी में आलाप जोड़ और झाला का वादन कर श्रोताओं का मन झंकृत कर दिया। उनके साथ तबले पर पद्मश्री कुमार बोस की सदाबहार संगत की। अंत में उन्होंने जिलाकाफी में गत बजाकर श्रोताओं को आनंदित किया।