Janmashtami 2024 : इस जन्माष्टमी बन रहा यह खास योग, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन 'जयंती योग' बन रहा है। यह योग द्वापर युग में श्री कृष्ण के जन्म के समय जैसे ही बन गया था, वही योग इस बार भी बन रहा है, जिससे यह पर्व विशेष महत्व रखता है।

Janmashtami 2024 : इस जन्माष्टमी बन रहा यह खास योग, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त

Janmashtami 2024 : कृष्ण जन्माष्टमी प्रतिवर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त, सोमवार को है। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 25 अगस्त, रविवार, रात्रि 3 बजकर 39 मिनट से होगा और इसका समापन 26 अगस्त, सोमवार को रात्रि 2 बजकर 19 मिनट पर होगा। चूंकि रोहिणी नक्षत्र 26 अगस्त को ही है, इसलिए इस दिन जन्माष्टमी मनाना शुभ रहेगा।

इस साल के विशेष योग:

इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन 'जयंती योग' बन रहा है। यह योग द्वापर युग में श्री कृष्ण के जन्म के समय जैसे ही बन गया था, वही योग इस बार भी बन रहा है, जिससे यह पर्व विशेष महत्व रखता है।

पूजा का शुभ मुहूर्त:

शास्त्रों के अनुसार, श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर वृषभ राशि में रोहिणी नक्षत्र के समय हुआ था। इस साल 26 अगस्त को रोहिणी नक्षत्र वृषभ राशि में दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से रात 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

इसके अलावा, 26 अगस्त को 'सर्वार्थ सिद्धि योग' भी बनेगा, जो दोपहर 3 बजकर 55 मिनट से प्रारंभ होगा और 27 अगस्त को सुबह 5 बजकर 57 मिनट तक रहेगा।

पूजा का शुभ समय:

जन्माष्टमी की पूजा के लिए 26 अगस्त को रात 12 बजकर 1 मिनट से लेकर 12 बजकर 45 मिनट तक का समय शुभ माना गया है। इस समय लड्डू गोपाल की पूजा करना और उन्हें भोग अर्पित करना बहुत ही लाभकारी होगा।