अन्नपूर्णेश्वरी दरबार से स्वर्णमयी चरण पादुका अयोध्या रवाना, बोले महंत- काशी में निकलेगा विशाल शोभायात्रा...
अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने रामलला के लिए स्वर्ण पादुका लेकर अयोध्या पहुंच रहे है. अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वर्ण पादुका अर्पित की जाएगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकरपुरी ने रामलला के लिए स्वर्ण पादुका लेकर अयोध्या पहुंच रहे है. अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से प्रभु श्रीराम के चरणों में स्वर्ण पादुका अर्पित की जाएगी. मंदिर के महंत शंकरपुरी पादुका लेकर शनिवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए. महंत शंकर पुरी ने बताया कि 22 जनवरी को काशी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी.
महंत शंकरपुरी ने बताया कि माता अन्नपूर्णा की तरफ से प्रसाद के तौर पर यह चरण पादुका प्रभु के चरणों में अर्पित की जाएगी. बनारस के कारीगरों की ओर से स्वर्णमयी चरण पादुका बनवाई गई है. ये भगवान राम के चरण हैं और वहां पर रहेंगे. बताया कि यह चरण पादुका विश्वनाथ गली व्यापार मंडल के व्यापारियों के सहयोग से अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से यह स्वर्णमयी चरण पादुका तैयार कराई गई है. उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय यह चरण पादुका मंदिर में स्थापित होगी. उसके उपलक्ष्य में 22 जनवरी को काशी में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. कहा कि बाबा विश्वनाथ व प्रभु श्रीराम दोनों एक ही है. काशी के बगैर कहीं अलख जगती नहीं है इसलिए बाबा विश्वनाथ व माता अन्नपूर्णा की कृपा से यह चरण पादुका अयोध्या पहुंचेगा.