वजूस्थल की 20 महीने बाद हुई सफाई, जिला प्रशासन रहा अलर्ट...
ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूस्थल की 20 महीने बाद शनिवार की सुबह सफाई की की गई. सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित वजूखाने की साफ सफाई शनिवार को डीएम और दोनों पक्षों की मौजूदगी में किया गया. वाजूखाने की साफ सफाई को करीबन तीन घंटे में पूरा किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूस्थल की 20 महीने बाद शनिवार की सुबह सफाई की की गई. सुप्रीम कोर्ट का आदेश मिलते ही ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित वजूखाने की साफ सफाई शनिवार को डीएम और दोनों पक्षों की मौजूदगी में किया गया. वाजूखाने की साफ सफाई को करीबन तीन घंटे में पूरा किया गया. डीएम एस. राजलिंगम ने कहा कि जीवित मछलियों को मस्जिद मैनेजमेंट को सौंप दिया गया है और उस जगह को पूरी तरीके से सिल कर दिया गया हैं.
वजूखाने की साफ-सफाई के लिए जिलाधिकारी और नगर निगम कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची. मछलियों के बारे में पूछने पर डीएम ने कहा कि मुस्लिम पक्ष ने उसे लेने की मांग करने लगे, मछलियों को मस्जिद के मैनेजमेंट को दे दिया गया. वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी एस चिनप्पा, डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी अवधेश पांडेय समेत हिन्दू पक्ष की महिला, वादी पक्ष के वकील प्रतिवादी पक्ष के वकील और मुस्लिम पक्ष से दो लोग अंदर मौजूद रहे.
सफाई की पूरी प्रक्रिया में तीन वॉटर पंप लगाए गए. पूरे पानी को बाहर निकालने की प्रक्रिया चली. जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित कमेटी नगर निगम की टीम से सफाई कराई. वजूस्थल की सफाई के लिए लगभग दो घंटे की समयावधि निर्धारित की गई है. प्रशासन पूरे सफाई कार्य की फोटो और वीडियोग्राफी भी कराया. कड़ी सुरक्षा के बीच टीम और वादी-प्रतिवादी परिसर के अंदर प्रवेश लिया. सभी को प्रारंभिक जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया. सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया था कि संरचना से छेड़खानी नहीं होनी चाहिए.