कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय में एक दिन की बढ़ी छुट्टी, शिक्षाकर्मी रहेंगे मौजूद...

जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के आदेश के अनुपालन में जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जनपद वाराणसी के कक्षा-1 से 8 तक सभी राजकीय/परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०ई० बोर्ड/आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 19 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया था.

कक्षा आठवीं तक के सभी विद्यालय में एक दिन की बढ़ी छुट्टी, शिक्षाकर्मी रहेंगे मौजूद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस.राजलिंगम के आदेश के अनुपालन में जनपद वाराणसी में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत जनपद वाराणसी के कक्षा-1 से 8 तक सभी राजकीय/परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त/सी०बी०एस०ई० बोर्ड/आई०सी०एस०ई० बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों में 19 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया था.

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार पाठक ने बताया कि तापमान में निरन्तर गिरावट एवं अत्यधिक ठंड के कारण उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय/समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20 जनवरी तक छात्र/छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया जाता है. शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक एवं अन्य कर्मी विद्यालयों में उपस्थित रहकर अन्य प्रशासकीय कार्यों/दायित्वों का निर्वहन करेगें. उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये.