पुलिस कमिश्नर ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में किया पैदल गश्त, अयोध्या कार्यक्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस...
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. खुफिया इकाइयों को अलर्ट पर कर दिया गया है. लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है. पुलिस को क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. खुफिया इकाइयों को अलर्ट पर कर दिया गया है. लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी की जा रही है. पुलिस को क्षेत्र में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए है.
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के साथ गोदौलिया से जंगमबाड़ी होते हुए सोनारपुरा तक पैदल गश्त किया. उन्होंने इस दौरान ड्यूटी प्वाइंट्स और तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता भी परखी. उन्होंने इस दौरान अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिया.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए खुराफातियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करें. संभ्रांत नागरिकों संग बैठक कर सबसे फीडबैक ले लें. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें.