Covid को लेकर व्यापारियों संग पुलिस की बैठक, समस्याएं सुनकर  ACP ने दिया निस्तारण का भरोसा...

Covid को लेकर व्यापारियों संग पुलिस की बैठक, समस्याएं सुनकर  ACP ने दिया निस्तारण का भरोसा...


वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड़ संक्रमण की रफ्तार भले ही धीमी पड़ गई हो मगर अभी सजगता जरुरी है। धीरे-धीरे बाजार खिलने से भीड़ बढ़ती जा रही है, ऐसे में कई बाजारों से कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन न होने की खबरें में आ रही थी, जिसके बाद एसीपी चेतगंज नीतीश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज संध्या सिंह ने व्यापारियों संग आईएमए बिल्डिंग में बैठक की।


इस दौरान एसीपी ने व्यापारियों से कहा कि हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है, किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या व्यापारियों को हो तो तत्काल हमकों सूचित करें। प्रभारी निरीक्षक चेतगंज ने अपना नम्बर साझा करते हुए कहा कि क्षेत्र का हर व्यापारी नम्बर को सेव कर लें। इस दौरान एसीपी ने कहा कि आपके सहयोग से ही हम बाजारों- दुकानों में कोविड़ के जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करवा सकते है। कोशिश करें कि दुकान पर समान लेने आ रहे उन सभी व्यक्तियों को टोके जो कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहा है। 


इस दौरान व्यापारियों की ओर से प्रेम मिश्रा और रजनीश ने कहा कि अब धीरे-धीरे जब दुकानें खुलने लगी है तो ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाना चाहिए, पार्किंग न होने से सड़कों पर ग्राहक गाड़ी खड़ी करने को मजबूर है। व्यापारियों ने एसीपी और प्रभारी निरीक्षक को क्वींस कॉलेज के पीछे खाली पड़े स्थान और जूता मंडी का स्थान सुझाया, जहा पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है।