डीएम के आह्वान पर कल व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा गंगा सफाई अभियान, यह है योजना...

अभियान के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाएं, नाविक, डोम, आरती समितियां, सरकारी गैर सरकारी संस्थायें, सिविल डिफेंस, गंगा प्रहरी, गंगा मित्र, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, टास्क फोर्स, आदि सभी संस्थाओं सहित समस्त जन मानस के भागीदारी से यह अभियान सम्पन्न होगा। अधिक से अधिक लोगो के भागीदारी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस अभियान को एक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाते हुए हर माह निरंतर चलाया जाएगा। 

डीएम के आह्वान पर कल व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा गंगा सफाई अभियान, यह है योजना...

वाराणसी/भदैनी मिरर। वाराणसी में गंगा नदी की सफाई के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में आगामी 7 मार्च से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभियान में सन्त रविदास पार्क से राजघाट तक के स्ट्रेच पर गंगा नदी व घाट की ऊंचाई तक के क्षेत्र को गंदगी मुक्त  किया जाएगा। अभियान में हर 5 मीटर के ग्रिड में एक वालंटियर भी तैनात होंगे। इस तरह कुल 8 किमी तक कि लंबाई में एक तरफ के स्ट्रेच की सफाई के लिए 1600 से 1800 वालंटियर काम करेंगे। 

अभियान के लिए सभी स्वयंसेवी संस्थाएं, नाविक, डोम, आरती समितियां, सरकारी गैर सरकारी संस्थायें, सिविल डिफेंस, गंगा प्रहरी, गंगा मित्र, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, टास्क फोर्स, आदि सभी संस्थाओं सहित समस्त जन मानस के भागीदारी से यह अभियान सम्पन्न होगा। अधिक से अधिक लोगो के भागीदारी के लिए प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इस अभियान को एक जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाते हुए हर माह निरंतर चलाया जाएगा। 

भविष्य में गंगा में साथ-साथ वरुणा एवं असि नदी की सफाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर चित्रकार अजमेर आलम के द्वारा बनाई गई जिलाधिकारी छवि ईको स्किल्ड गंगामित्र भेंट की गई। इसके साथ ही संस्था के लीडर धर्मेंद्र पटेल ने जिलाधिकरी को भागवत गीता भेंट किया। जिलाधिकारी ने संस्था के कार्यो के साथ अजमेर द्वारा बनाई गई छवि की सराहना की।