रामनगर पीएसी में ब्रेथ ईजी अस्पताल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा कैंप, जवानों को धूम्रपान से होने वाले खतरे को बताया....
स्वास्थ्य शिविर में आए हुए 380 पी.ए.सी जवान व उनके परिजन के फेफड़ा, ह्रदय, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, एलर्जी, दमा, अस्थमा की जाँच, ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, मोटापे आदि की जाँच की गयी I इसके अलावा शिविर में आये लोगो को पेट रोग, जोड़ रोग, ह्रदय रोग, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं सभी प्रकार की सर्जरी सम्बंधित परामर्श भी चिकित्सकों द्वारा दिए गए I
वाराणसी/भदैनी मिरर। अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को 36 वी वाहिनी पी.ए.सी कैंपस, रामनगर में जवानों एवं उनके परिजनों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का लगाया गया। जिसमे आए पी.ए.सी के जवान, अधिकारी एवं उनके परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण किया गया I शिविर का उद्घाटन राकेश सिंह (बटालियन इंचार्ज) व डॉ. एस.के पाठक (एमडी ब्रेथ ईजी ) ने संयुक्त रूप से किया I
स्वास्थ्य शिविर में आए हुए 380 पी.ए.सी जवान व उनके परिजन के फेफड़ा, ह्रदय, रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा, एलर्जी, दमा, अस्थमा की जाँच, ब्लड प्रेसर, ब्लड सुगर, मोटापे आदि की जाँच की गयी I इसके अलावा शिविर में आये लोगो को पेट रोग, जोड़ रोग, ह्रदय रोग, ब्लडप्रेशर, मधुमेह, स्त्री एवं प्रसूति रोग एवं सभी प्रकार की सर्जरी सम्बंधित परामर्श भी चिकित्सकों द्वारा दिए गए I
इस आवसर पर बटालियन इंचार्ज ने बताया कि ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल वाराणसी का एक अग्रणी अस्पताल हैं, जिसमे आधुनिक पद्धति द्वारा विभिन्न रोग की चिकित्सा एवं सुविधा उपलब्ध हैं, ब्रेथ इजी का यहाँ आकर पी.ए.सी जवान एवं उनके परिजनों का हेल्थ परिक्षण करना हम लोगो के लिए सौभाग्य की बात हैं I हॉस्पिटल द्वारा विगत वर्षो में भी वाराणसी पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, जिससे बहुत सारे पुलिसकर्मी काफी लाभान्वित हुए थे I
उन्होंने बताया कि आज के समय में कोई भी पी.ए.सी जवान अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाता हैं। जिसकी वजह से शरीर में कई सारी बिमारियों का खतरा उत्पन्न हो जाता हैं जिसमे श्वांस की बीमारी, शुगर की बीमारी आदि मुख्य हैं I ब्रेथ ईजी व डॉ. पाठक का यह सफल प्रयास रहा की हमारे परिसर में आकर हमारे पी.ए.सी जवानों का स्वास्थ्य परिक्षण किया एवं उचित परामर्श दिया I
इस अवसर पर ब्रेथ ईजी के निदेशक व वरिष्ठ टी.बी, श्वांस व फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ एस. के पाठक ने बताया कि ब्रेथ इजी द्वारा समय-समय पर पूर्वांचल क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता रहा हैं, विगत दिनों सोनभद्र के पुलिस कर्मियों, वाराणसी के पी.ए.सी जवानों का भी स्वास्थ्य चेक अप किया गया, इसी कड़ी में रामनगर के पी.ए.सी जवान का भी स्वास्थ्य परिक्षण किया गया I डॉ पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रामनगर के पी.ए.सी जवान व उने परिजनों के लिए सदैव उनके स्वास्थ्य के लिए तत्पर हैं, जिससे वो कभी भी अपना स्वास्थ्य जांच व परामर्श नि:शुल्क करा सकते हैं, जिसके लिए डॉ पाठक ने नि:शुल्क स्वास्थ्य कूपन वितरित किया I डॉ पाठक ने पी.ए.सी जवान को धुम्रपान से होने वाली भयावकता को बताया व कोरोना व वायु प्रदुषण दोनों से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी I डॉ पाठक ने अनियमित दिन-चर्या, फ़ास्ट फूड का सेवन, अति शीतल पेय पदार्थ से बचने की सलाह भी दी व साथ में यह भी बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना अति आवश्यक होता हैं I
शिविर में ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमे डॉ. जी.के पाण्डेय, डॉ. अमृत, डॉ दानिश, डॉ. प्रज्ञा, अशोक सिंह, सुनील उपाध्याय, अभिषेक केशरी, अश्विन पाठक, प्रकाश, रोहित, रतन, संजय आदि लोग ने सहयोग प्रदान किया I