अस्थमा दिवस पर किया गया 1 हजार से अधिक लोगों के फेफड़े का परीक्षण, ब्रेथ ईजी अस्पताल में हुआ निःशुल्क ओपीडी का आयोजन...

Lung test of more than 1 thousand people done on Asthma Dayअस्थमा दिवस पर किया गया 1 हजार से अधिक लोगों के फेफड़े का परीक्षण, ब्रेथ ईजी अस्पताल में हुआ निःशुल्क ओपीडी का आयोजन...

अस्थमा दिवस पर किया गया 1 हजार से अधिक लोगों के फेफड़े का परीक्षण, ब्रेथ ईजी अस्पताल में हुआ निःशुल्क ओपीडी का आयोजन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर अस्सी स्थित ब्रेथ ईजी चेस्ट सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की ओर से जन जागरूकता अस्थमा मार्च का निकला गया। मार्च को हरी झंडी दिखाकर डा. एस. के पाठक वरिष्ठ श्वांस एवं फेफड़ा रोग विशेषज्ञ ने  रवाना किया। जिसमे शहर के युवा एवं सम्मनित नागरिको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा  लिया I मार्च ब्रेथ ईजी अस्पताल से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए अस्सी स्थित सुबह ए बनारस मंच के पास पहुंची जहां सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान लोगों को अस्थमा के बारे में जागरूक किया गया, तथा 200 से भी ज्यादा लोगों की फेफड़ों की क्षमता मापी गयी I 

वहीं रैली के बाद एक नि:शुल्क अस्थमा परिक्षण मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर डॉ. एस.के पाठक ने रवाना किया, जिसके माध्यम से वाराणसी के प्रमुख स्थानों, चौराहों पर जाकर 1 हजार से ज्यादा लोगों के फेफड़ों का नि:शुल्क परिक्षण किया I इसी कड़ी में ब्रेथ ईजी हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 312 लोगो के स्वास्थ्य का परिक्षण किया गया, जिसमे 180 से भी ज्यादा लोगो को एलर्जी, सांस फूलने की बीमारी व उक्त रक्तचाप की बीमारी पायी गयी I इन मरीजो को निशुल्क दवा वितरण भी किया गया I

शिविर में अपने अस्थमा को कैसे पहचाने” नामक पुस्तिका भी बाटी गयी। साथ ही डॉ एस.के पाठक ने बताया कि ब्रेथ ईजी जन जागरूकता के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाता रहता हैं जिसमे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्क क्लिनिक, नि:शुल्क जन जागरूकता रैली, नि:शुल्क मोबाइल कैंप प्रमुख हैं।