सपा ने शुरु की जिला पंचायत अध्यक्ष के उम्मीदवारों की घोषणा, चंदा यादव बनी प्रत्याशी...
वाराणसी, भदैनी मिरर। सूबे में पंचायत चुनावों के बाद अभी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भले ही न हुई तो लेकिन समाजवादी पार्टी ने ओबीसी महिला आरक्षित सीट पर चंदा यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि जिला संगठन उपाध्यक्ष राजेश यादव नत्थू की पत्नी चन्दा यादव के नाम की स्वीकृति लखनऊ से हो गई है। पार्टी की ओर से चंदा यादव ही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगी। पार्टी के पास 15 वोट मौजूद है। जबकि बाकी वोट के लिए प्रयास जारी है।
जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि पंचायत चुनावों में बेहतर परिणाम की चर्चा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में हुई। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने वाराणसी समाजवादी संगठन पर चर्चा करते हुए कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए वाराणसी के पदाधिकारी लगे है।
बताते चले कि अब तक किसी अन्य पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन सपा अभी से वाराणसी में चुनावी विसात बिछाना शुरु कर दी है। वाराणसी में जिला पंचायत की 40 सीटें हैं। इनमें से एक सीट पर प्रत्याशी की मौत हो गई है। जिसके चलते यह रिक्त हो गई है। जीतने के लिए किसी भी पार्टी को 21 सीटों का आंकड़ा छूना है।