पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, बोले अजय राय- उनके टेलिकम्युनिकेशन और कम्प्यूटर क्रांति के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता...

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान, बोले अजय राय- उनके टेलिकम्युनिकेशन और कम्प्यूटर क्रांति के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता...

वाराणसी/भदैनी मिरर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गाँधी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर  कोरोना काल की परिस्थिति को देखते हुए  उ0प्र0 किसान कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज सिंह डब्लू के संयोजन में लहुराबीर स्थित आईएमए लहुराबीर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय राय ने कहा की भारतीय विकास के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी ने देश को नई दिशा दिखाई। राजीव गांधी जी देश में सूचना क्रांति के जनक हैं। कंप्यूटर व टेलीक्म्युनिकेशन क्रांति को लाने में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के साथ मतदाता उम्र सीमा को 21 के बजाए 18 वर्ष कर पंचायती व्यवस्था को मजबूत किया।साथ सम्पूर्ण देश मे विकास शब्द को परिभाषित कर अपने व्यक्तित्व का परिचय दिए।राजीव जी अतिसंवेदनशील थे हर तबके के लोगो की समस्याओं के प्रति चिंतित रहते थे।आज हम कांग्रेसजनो द्वारा उनके पुण्यतिथि के पूर्व संध्या पर रक्तदान का हुआ है यह कोरोना काल मे कांग्रेस का कार्यकर्ता डटा हुआ है।पसीना से लेकर रक्त तक काशी की जनता को समर्पित है। आज चौथे कड़ी में रक्तदान हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज देश की बागडोर गैर जिम्मेदार व्यक्ति के हाथों में है।जिनकी पहली प्राथमिकता सिर्फ झूठ की मार्केंटिंग करना है।काशी से श्री नरेन्द्र मोदी सांसद है लेकिन अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उन्हें काशी का दौरा करना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण विषय यह है की काशी तो नही आये लेकिन गुजरात पहुँच गए।जिस काशी की जनता ने चुनाव जिताया जिस क्षेत्र से नरेंद्र मोदी सांसद है वहा न जाकर गुजरात जाना काशी की बदहाली को छुपाने जैसा है।माँ गंगा अपने तथाकथित पुत्र को खोज रही है आइये मोदी जी देखिये काशी की बदहाली,शवो का ढेर, बदइंतजामी,टीकाकरण की अव्यवस्था, मंत्रियों-विधायको जनप्रतिनिधियों की उदासीनता, बिलखते चीखते लोग,पीड़ितो का दर्द,प्राइवेट अस्पतालो की मनमानी चारो तरफ हाहाकार है। काशी की जनता ने आपको सांसद व देश का प्रधानमंत्री बनाया है कम से कम इस बात का तो ख्याल रखिये!काशी में अव्यवस्था का अंबार इस तरह है की टीकाकरण लेकर भाजपा सरकार की अस्पष्ट नीति और अव्यवस्था ने जनता को परेशान कर दिया है।टीका लगवाने के लिए पंजीकरण कराकर इंतजार करने वालों को मालूम ही नहीं कब और कैसे टीका मिलेगा?स्लॉट मिलने के बावजूद भी सेंटर पर टीका उपलब्ध नहीं।टीका तो छोड़िए कई स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार हैं।हजारों लोग लाइन में लगे और वैक्सीन खत्म।अभी तक नहीं सुधर रहे स्वास्थ्य सेवाओं के हालात! कब तक हाथ पर हाथ धरे लोगों को बेइलाजी में मरते देखती रहेगी यह निकम्मी सरकार।सरकार अपनी छवि चमकाने की बजाए स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दें।सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है की जब स्वम् प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी की इतनी बदहाल स्तिथी है ।इसके बाद भी स्थानीय सांसद काशी नही गुजरात दौरे पर जाते है।हकीकत से रूबरू होना चाहिए स्थानीय सांसद को।कांग्रेस का कार्यकर्ता लोगो की जीवन बचाने के लिए लाइन लगाकर रक्तदान कर रहे है।कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता काशीवासियों के हर सुख-दुःख में खड़ा है।हम लोग गुजरात नही भागेंगे क्योंकि काशी हमारी जन्मभूमि व कर्मभूमि है।हम यही सँघर्ष करते रहेंगे।जनता के संग खड़े रहेंगे।

कार्यक्रम का अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल में संयुक्त रूप से की। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,प्रदेश महासचिव किसान कांग्रेस पंकज सिंह डब्लू,जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस अनुराधा यादव,ओमप्रकाश ओझा,चंचल शर्मा,तरंग सेठ, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।