5वें दिन नर्सिंग अफसरों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, धरना के बाद अब अनशन की चेतावनी, देशभर से आ रहे VC को पत्र...

On the fifth day, the nursing officers performed intellect-purification yagya. After the strike, now the warning of fasting, letter to the VC coming from all over the country. नर्सिंग अफसरों का धरना इमरजेंसी के सामने पांच दिनों से निरंतर जारी है। वह अस्पताल के एमएस के इस्तीफे पर अड़े है। आरोप है कि विश्वविद्यालय उनकी मांगों और बातों को नजरअंदाज कर रहा है।

5वें दिन नर्सिंग अफसरों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, धरना के बाद अब अनशन की चेतावनी, देशभर से आ रहे VC को पत्र...
धरनास्थल पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते नर्सिंग अफसर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के मेडिकल सुपेटेंडेंट (MS) पर थप्पड़ मारने और बत्तमीजी करने का आरोप लगाकर धरना दे रहे नर्सिंग अफसरों का धरना पांचवें दिन भी निरंतर चलता रहा। पांचवें दिन नर्सिंग अफसरों ने आरोप लगाया कि अस्पताल और विश्वविद्यालय प्रशासन हमको काम पर लौटने की अपील तो कर रहा है मगर हमसे बात करने और हमारी मांगों पर गम्भीरता से सोचने की फुर्सत नहीं है। किसी भी हाल में हम मान-सम्मान दांव पर लगाकर काम नहीं करेंगे। धरनारत नर्सिंग अफसरों ने विश्वविद्यालय को अल्टीमेटम दिया है कि वह मांगें मान लें अन्यथा अब हम अनशन शुरु करेंगे।

भगवान दें सद्बुद्धि

धरनारत नर्सिंग अफसर अनिल ने कहा कि हम नहीं चाहते कि पूर्वांचल के मरीजों को हमारी वजह से समस्या हों, इसलिए अभी तक इमरजेंसी और कोविड़ वार्ड में हमारे साथी सेवाएं दें रहे है। हम आज बुद्धि-शुद्धि हवन करके विश्वविद्यालय प्रशासन को सद्बुद्धि देने की भगवान से प्रार्थना किए है। हमें सिर्फ न्याय चाहिए, विश्वविद्यालय प्रशासन में अड़ियल रवैया और जिद्द के कारण हम सब परेशान हो रहे है। 

देश भर से आ रहे कुलपति को पत्र

बीएचयू के आन्दोलनरत नर्सिंग अफसरों के समर्थन में आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फैडरेशन, नर्सिंग ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ एम्स जोधपुर और रायपुर, एम्स नर्सेस यूनियन, बिहार नर्सेज यूनियन, एम्स भोपाल नर्सेज यूनियन, नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोशिएशन एम्स ऋषिकेश संगठनों ने कुलपति बीएचयू को पत्र लिखकर समर्थन करते हुए चेताया है कि यदि बीएचयू में धरना दे रहे नर्सिंग अफसरों के साथ न्याय नहीं हुआ तो देशव्यापी आंदोलन करेंगे। 

कुलपति को पत्र लिखकर की यह मांगें

  •  चिकित्सक अधीक्षक प्रो. के.के गुप्ता अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुये, किये गये दुर्व्यहार के लिये चिकित्सक अधीक्षक पद से तुरन्त प्रभाव से इस्तीफा दें।
  •  चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा किये गये दुर्व्यहार के लिए लिखित माँफीनामा दें।
  • विरोध प्रदर्शन के दौरान जो सभी नर्सिंग अधिकारी उपस्थित है। उन पर किसी भी प्रकार की प्रसाशनिक कार्यवाही न की जाये।

इसके साथ ही नर्सिंग अफसरों ने अपने मांग पत्र को आईएमएस डायरेक्टर, बीएचयू रजिस्ट्रार, ट्रामा सेंटर इंचार्ज, चीफ प्रॉक्टर, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के अलावा सभी विभागाध्यक्षों को भेजा है। चेताया है कि यदि उचित कार्यवाही नहीं की गयी तो मागों के लिए प्रर्दशन यथावत जारी रहेगा।