आजमगढ़ के बाद काशी में CM Yogi, निरीक्षणों का दौर शुरू...

आजमगढ़ के बाद काशी में CM Yogi, निरीक्षणों का दौर शुरू...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। शहर में कोरोना की तीसरी संभावित लहर से बचाव की तैयारियों को परखने के बाद मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। बैठक में आसपास के जिलों के अफसर भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। 

आजमगढ़ से बीएचयू हेलीपैड पर जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा, वहां पहले से मौजूद राज्यमंत्रियों, विधायकों के साथ प्रशासनिक अफसरों ने स्वागत किया। हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला परिसर स्थित पं राजन मिश्रा कोविड चिकित्सालय पहुंचा। मुख्यमंत्री कोविड चिकित्सालय व सर सुंदरलाल अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण करेंगे। 

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कार से सीधे सिगरा स्थित इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर जाएंगे। कमांड सेन्टर का अवलोकन करने के बाद वे मंडलायुक्त सभागार में कोविड समीक्षा व स्थानीय टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

रात में मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद सर्किट हाउस वापस लौट आएंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह चिरईगांव, चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र और शहर के किसी अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद मिर्जापुर रवाना हो जायेंगे।