तहसील दिवस पर अधिकारियों ने फरियादियों की सुनी समस्या, एसएसपी पहुंचे राजातालाब...
वाराणसी,भदैनी मिरर। शासन की प्राथमिकता में शुमार तहसील दिवस पर आने वाले फरियादियों की समस्या सुनकर उनका समय सीमा ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों ने पहले मंगलवार को तहसीलों पर पहुंचकर फरियादियों की समस्या सुनी। गिलट बाजार स्थित सदर तहसील पर एसडीएम प्रमोद कुमार ने समस्या सुनी तो वही एसएसपी वाराणसी अमित पाठक तहसील राजातालाब जा पहुंचे।
इस दौरान अधिकारियों को मिले प्रार्थना पत्र पर संबंधित विभाग को समयसीमा में निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याओं को एसएसपी अमित पाठक ने गंभीरता से सुना और अधीनस्थों को तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए। उपस्थित अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जमीन से जुड़े विवाद और पुरानी रंजिश को कदापि हल्के में न ले। मौके पर पहुंचकर थानेदार और जिम्मेदार अधिकारी स्वतः जांच करें और समस्या का समाधान करें। आगामी दिनों में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना ही प्राथमिकता है। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल कानूनगो समेत पुलिस व प्रशासनिक विभाग के कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।