श्री काशी विश्वनाथ धाम में तैयारी पूरी: रविवार से ही कतारबद्ध हुए श्रद्धालुओं से CP ने जाना हाल, मंडलायुक्त ने की बैठक
श्री काशी विश्वनाथ धाम में सावन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बैठक की. उधर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सावन माह सोमवार के साथ 22 जुलाई (Sawan somvar) से शुरू हो रहा है. सावन माह शुरु होने से एक दिन पूर्व रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में हुई. उधर, रविवार रात से ही कावड़िया गंगा स्नान कर सोमवार को ही अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए कतारबद्ध हो गए है. पुलिस कमिश्नर (CP) मोहित अग्रवाल रात में ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे तो बैरिकेडिंग में खड़े शिवभक्तों से मुलाकात की. उन्होंने शिवभक्तों से मिलकर हालचाल लिया और पूछा पुलिस से कोई शिकायत तो नहीं? उन्होंने सभी शिवभक्तों को आश्वस्त किया कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है. हर समस्या पुलिस के कर्मचारियों से साझा करें आपको तत्काल मदद मिलेगी.
पीए सिस्टम और विद्युत व्यवस्था रहे दुरुस्त
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने स्पष्ट कहा कि धाम में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए. सभी मूलभूत सुविधाओं जिसमें धाम में पेय जल की उपलब्धता, चिकित्सकीय प्रबंधन, भीड प्रबंधन, पी०ए० सिस्टम, सम्पूर्ण धाम की साफ-सफाई व्यवस्थाओं को व्यापक स्तर पर रहे. सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें. धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त बिजली के उपकरणों सीसीटीवी के सुचारू संचालन, संबंधी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराने हेतु भी निर्देशित किया गया. धाम के बहार गलियों में लटकते हुए बिजली के तारों को बाँध कर ऊपर कराये जाने के लिए निर्देश दिया गया.
धाम में इस बार नए प्रयास
इस वर्ष श्रावण मास पर सुरक्षा एवं सुविधा हेतु अनेक नवाचार प्रथम बार किया जा रहा है. इस वर्ष प्रथम बार दर्शन हेतु गेट नं0-4 से पूर्व, मैदागिन की तरफ प्रवेश हेतु द्वार 4A (सिल्को गली होते हुए) तथा गेट नं0- 4 से पूर्व सटे हुए गोदौलिया की तरफ से प्रवेश हेतु द्वार 4B बनाया गया है. बैठक में काशीवासियों के संबंध में यह निर्णय लिया गया कि द्वार 4B (काशी द्वार) से उनके दर्शन का परीक्षण हो रहा था जो सुचारू ढंग से चला, इसके दृष्टिगत श्रावण मास में यह व्यवस्था सोमवार तिथियों तथा अन्य पर्व की तिथियों को छोड़ कर लागू किया जा रहा है, जो मंगलवार से प्रभावी रहेगा. काशीवासियों के लिए श्रावण सोमवार तथा पर्व दिवसों के अतिरिक्त प्रतिदिन सुबह 4 बजे से 5 बजे स्पर्श दर्शन व शाम 4 से 5 झॉकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इस वर्ष प्रथम बार ही सरस्वती फाटक प्रवेश द्वार पर विशेष परिस्थितियों में भीड़ के दबाव को कम करने के लिए अतिरिक्त भीड़ को सरस्वती पार्क स्थित रैंप पर लगाये जाने कि व्यवस्था की गयी है. इस प्रवेश मार्ग पर जिग- ज़ैग कि व्यवस्था के साथ- साथ गर्मी से बचाव हेतु छाया कि व्यवस्था भी की गयी है. ऐसे समस्त स्थल जहां जर्मन हैंगर लगाना भी संभव नहीं है, प्रथम बार ही शामियाने की व्यवस्था से छाया सुनिश्चित की गई है. इसी प्रकार इस श्रावण मास में प्रथम बार सावन पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव के दर्शन-पूजन के लाइव दर्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. लाइव दर्शन को मंदिर न्यास की वेबसाइट, मंदिर न्यास के आधिकारिक यू- ट्यूब चैनल एवं आधिकारिक प्रसारण साझीदार टाटा स्काई के प्लेटफार्म से स्ट्रीम किया जायेगा. प्रथम बार ही इस वर्ष जिग-जैग रेलिंग में ऊपर एवं नीचे दोनो तरफ बैरिकेड लॉग बंधवा कर भीड़ के दबाव से होने वाले बैरिकेड डिफेसमेंट को रोकने की प्रभावी व्यवस्था भी की जा रही है. घाट की तरफ से खड़ी चढ़ाई वाली सीढ़ियों पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु रेलिंग भी इंस्टॉल की गई है. इस वर्ष यह भी नवीन व्यवस्था की गई है जिससे पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को इंडस्ट्रियल एयर कूलर के माध्यम से उमस एवं गर्मी से राहत मिल सके.
अन्य सुविधाओं में प्रत्येक वर्ष की भांति नियमित अंतराल पर संपूर्ण धाम क्षेत्र में शीतल पेय जल की व्यवस्था रहेगी. चिकित्सकीय प्रबंध एवं ओआरएस तथा ग्लूकोज की आवश्यकतानुसार उपलब्धता की व्यवस्था भी की गई है.
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस०एस० चिनप्पा, डी०सी०पी० सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विश्व भूषण मिश्र, ए०डी०एम० प्रोटोकाल प्रकाश चन्द्र, ए०डी०सी०पी० ममता, वरिष्ठ अधिकारी सी०आर०पी०एफ० संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य पी०ए०सी० के अधिकारी व न्यास के समस्त संबंधित अधिकारी तथा ड्यूटी हेतु तैनात मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें.