'जय माता दी' के जयकारों से गूंज रहा विंध्याचल धाम, नवरात्रि के नौ दिन चरण स्पर्श पर रोक

शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार सुबह से मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. "जय माता दी" के जयकारों से धाम का परिसर गूंज रहा

'जय माता दी' के जयकारों से गूंज रहा विंध्याचल धाम, नवरात्रि के नौ दिन चरण स्पर्श पर रोक

मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार सुबह से मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. "जय माता दी" के जयकारों से धाम का परिसर गूंज रहा. माता के दरबार में हजारों भक्त शीश नवाकर, देवी से सुख-समृद्धि की प्रार्थना कर रहे हैं.

भोर में हुई मंगला आरती के बाद दर्शन और पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। भक्तों की संख्या इतनी अधिक थी कि आधी रात से ही गलियों में लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं.

मेला क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और जिला प्रशासन मेले की व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटा हुआ है. मंदिर के परिक्रमा मार्ग में भक्त अनुष्ठान में लगे हुए है, वहीं मुंडन संस्कार भी आयोजित होते रहे.

प्रशासन ने मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श दर्शन पर नवरात्रि के नौ दिनों तक अस्थायी रोक लगाई है. हालांकि, चार पहर की आरती नियमित रूप से होगी. वीआईपी दर्शन के लिए विशेष प्रोटोकॉल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और एक बार में सिर्फ सात वीआईपी भक्त ही दर्शन कर सकेंगे.