#Photos: अकीदत के साथ संपन्न हुई बकरीद की नमाज, प्रतिबंधित जानवरों के कुर्बानी न करने की अपील...
वाराणसी कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद की नमाज अदा की गई है. इस दौरान मुस्लिम धर्म के संभ्रांत लोगों ने कुर्बानी के दौरान दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ख्याल रखने की अपील की है. कहा है प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी कतई न करें.
वाराणसी, भदैनी मिरर। इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिल्हिज्जा की 10 तारीख (रविवार) से तीन दिवसीय कुर्बानी का पर्व बकरीद मनाया जाएगा। रविवार को साढ़े दस बजे तक सभी ईदगाहों और मस्जिदों पर नमाज अकीदत की गई. नमाजियों ने मुल्क के अमन चैन की दुआ की. मौलवियों और मुतवल्लियों ने युवाओं को संदेश दिया की किसी भी हाल में अपने होश न गवाएं, आपको आगे कर कुछ नुमाइंदे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते है. उनके बहकावे में आकर मुस्लिम धर्म के युवा इस्लाम को भी बदनाम करते है. अपील करते हुए मुस्लिम धर्म के संभ्रांत लोगों ने कहा कि कुर्बानी करने वाले सभी लोग दूसरों के धार्मिक भावना का ख्याल रखते हुए कोई ऐसा काम न करें जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो. खुले स्थान या प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें.
बता दें, इसके पहले भी ईदगाहों और मस्जिदों पर अलग अलग समय निर्धारित था. निर्धारित समय से ही लोग मस्जिद और ईदगाह पहुंचे. जहां पहले से ही फोर्स को मुस्तैद रखा गया था. इसकी तैयारी शनिवार को पूरी कर ली गई. मुस्लिम इलाकों में कुर्बानी के बकरों की खरीदारी सारी रात होती रही. अधिकांश मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में बकरों के बाजार लगे थे. सबसे अधिक भीड़ भेलुपूर स्थित ललिता सिनेमा परिसर में देखी गई. यहां पहली बार मंडी लगाई गई थी. जिन क्षेत्रों में बकरों के बाजार लगे थे उनमें बजरडीहा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क, गौरीगंज, शिवाला, जैतपुरा, पीलीकोठी, पठानीटोला, अर्दली बाजार, बड़ी बाजार इत्यादि शामिल है.